Hollywood फिल्म 'डायरी ऑफ ए वूमन' का फिल्म बाजार गोवा 2024 में होगा प्रीमियर, अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी मूवी
Hollywood phycological drama Diary of a Woman Premier: साइक्लोजिकल ड्रामा हॉलीवुड फिल्म 'डायरी ऑफ ए वूमन' का प्रीमियर 22 नवम्बर 2024 को एनडीएफसी फिल्म बाजार 2024 में होने जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद अब फिल्म को लेकर फैंस काफी इच्छुक नजर आ रहे हैं।
Diary of a Woman Premier
Hollywood phycological drama Diary of a Woman Premier: हॉलीवुड की साइक्लोजिकल फ़िल्म "डायरी ऑफ़ ए वूमन" का प्रीमियर 22 नवम्बर 2024 को एनडीएफसी फिल्म बाज़ार 2024 में होने जा रहा है। फिल्म बाज़ार में दुनिया भर की बेहतरीन फिल्में आती हैं और यह एशिया की सबसे बड़ी फिल्म मार्केट है। यहां हॉलीवुड की इंटेन्स ड्रामा से भरपूर इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग होगी जिस अवसर पर फ़िल्म के निर्माता निर्देशक साइमन एबी और ऎक्टर मार्सेल श्नाइडर उपस्थित रहेंगे।
साइमन एबी द्वारा निर्देशित और साइमन एबी फ़िल्म्स और स्नाइडर फ़िल्म्स के बैनर तले साइमन एबी, मार्सेल श्नाइडर और रेमो मुगली द्वारा निर्मित, यह फ़िल्म इस साल के फ़िल्म बाज़ार के दौरान दिखाई जाएगी, जो 21-24 नवंबर को गोवा में आयोजित किया जाएगा। यह फ़िल्म जय विरात्रा एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा 2025 में पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी, जिसकी रिलीज़ डेट की ऑफिशियल घोषणा जल्द की जाएगी।
फ़िल्म डायरी ऑफ़ ए वूमन एलेक्स डार्कली के किरदार पर केंद्रित है, जो एक अधेड़ शिक्षक है और एक परेशान अतीत से जूझ रहा है। यह फ़िल्म एलेक्स के एलेक्सा में परिवर्तन की एक कहानी बयान करती है, जिसमें यह पता लगाया गया है कि कैसे सामाजिक अस्वीकृति और बचपन के आघात उसके मानस को आकार देते हैं, जो अंततः उसे निराशा की ओर ले जाता है। एलेक्स का किरदार मार्सेल श्नाइडर ने अदा किया है, ओल्गा डिनिकोवा ने उनकी मां की भूमिका निभाई है और फ्लोरेंस माटूसेक ने लौरा की भूमिका निभाई है, जो एलेक्स के सबसे बुरे पलों में उसकी प्रेमिका है।
डायरी ऑफ ए वूमन ने लैंगिक पहचान, मानसिक स्वास्थ्य और स्वीकृति की मानवीय आवश्यकता के चित्रण के लिए क्रिटिक्स का ध्यान आकर्षित किया है। निर्देशक साइमन एबी ने फिल्म की कहानी पर अपना नज़रिया साझा करते हुए कहा कि डायरी ऑफ ए वूमन केवल परिवर्तन की कहानी नहीं है; यह समाज द्वारा खारिज किए गए व्यक्तियों और उनके सबसे करीबी लोगों द्वारा गलत समझे जाने वाले व्यक्तियों द्वारा सामना की जाने वाली भावनात्मक लड़ाइयों का एक लेंस है। यह हिम्मत, दर्द और आत्म-स्वीकृति की आशा की कहानी है।
1 घंटे और 30 मिनट की अवधि वाली फिल्म डायरी ऑफ ए वूमन एनएफडीसी फिल्म बाज़ार में आने वालों के लिए एक गहरे, विचार उठाने वाले अनुभव का वादा करती है। 2025 में इसकी देश भर में रिलीज़ का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक पहचान और व्यक्तिगत यात्राओं को प्रभावित करने वाली सामाजिक बनावट के बारे में व्यापक बातचीत शुरू करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Aishwarya Rai संग झगड़े की अफवाहों के बीच बेटी आराध्या की तारीफ करते नहीं थके अभिषेक, बोले- 'उनसे मुझे हिम्मत मिली..'
Bigg Boss 18: इन कंटेस्टेंट का जीना दुश्वार करेंगी नई वाइल्ड कार्ड हसीनाएं, अब घर में होगा तांडव!!
Paul Teal Death: 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए पॉल टील, 'वन ट्री हिल' में किया जबरदस्त काम
'Kantara 2' Teaser: रुद्राक्ष पहने त्रिशुल लिए खून से लथपथ नजर आए ऋषभ शेट्टी, रिलीज हुआ कांतारा 2 का जबरदस्त टीजर
Bigg Boss 18 : घर में नई फुलझड़ियों को देख मचला करणवीर-रजत का दिल, ईशा-एलिस को हुई जलन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited