Quincy Jones Death: माइकल जैक्सन की सफलता के पीछे खड़े क्विंसी जोन्स ने ली आखिरी सांस, कहा दुनिया को अलविदा
Quincy Jones Death News: हॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर क्विंसी जोन्स का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। क्विंसी वही म्यूजिक कंपोजर हैं जिनकी एल्बम ने माइकल जैक्सन को सफलता के चरम तक पहुंचा दिया था। अब उनकी मौत से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री सदमें में हैं। यहां इस पर एक नजर डालते हैं।
Quincy Jones Dies At 91, Music Legend's Family Issues Statement: We Celebrate The Great Life That He Lived (Image: AP)
Quincy Jones Death News: हॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कम्पोजर क्विंसी जोन्स (Quincy Jones) का रविवार रात लॉस एंजिल्स के बेल एयर सेक्शन में निधन हो गया। 91 साल की उम्र में क्विंसी जोन्स ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। क्विंसी को वर्ल्डवाइड फेमस माइकल जैक्सन की सफलता के पीछे खड़े सबसे बड़े आदमी के लिए भी जाना जाता है। क्विंसी की मौत की जानकारी अर्नोल्ड रॉबिन्सन ने एक बयान में की है। हालांकि उनकी मौत के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। यह भी पढ़ें- Singham Again Box Office Collection Day 4: सोमवार को तेजी से लड़खड़ाए सिंघम अगेन के कदम, चढ़ने लगीं मेकर्स की सांसे
मिस्टर जोन्स ने अपने करियर एक जैज ट्रम्पेटर के तौर पर शुरू किया और बाद में एक अरेंजर के रूप में कामयाबी हांसिल की है। उन्होंने काउंट बेसी और कई बड़े बैंड के लिए भी गाने लिखे और फिल्मों में म्यूजिक कंपोजर के तौर पर काम किया है। अब सोशल मीडिया पर फैंस क्विंसी के लिए दुआएं मांग रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं।
माइकल जैक्सर को सफलता के पीछे खड़े थे क्विंसी
1950 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद क्विंसी ने फिर कभी मुड़कर नहीं देखा। माइकल जैक्सन के अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले एल्बम 'थ्रिलर' को भी क्विंसी ने ही बनाया था। इस वजह से यह कहना गलत नही होगा कि माइकल जिस मुकाम पर पहुंचे उसमें कही न कहीं क्विंसी का भी काफी बड़ा हाथ था। हॉलीवुड स्टार्स से लेकर तमाम फैंस भी क्विंसी को याद कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि यह एक युग का अंत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Subhi Jyoti ने पति सुमित सूरी संग किया 'घर प्रवेश', वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाया अपना दुल्हन लुक
Love And War: रणबीर कपूर-विक्की कौशल के साथ शूटिंग करने पहुंची आलिया भट्ट, दिया फर्स्ट शॉट
गोविंदा की बहू Kashmera Shah के नाक पर लगी गहरी चोट, लंबा पोस्ट शेयर कर फैंस को दिया हेल्थ अपडेट
Aishwarya Rai ने चोट लगने के बाद भी किया वोट, भारी सुरक्षा के बीच पोलिंग स्टेशन पहुंचे Salman Khan
Dhoom 4 में दुश्मन के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे Ranbir Kapoor!! वायरल वीडियो ने मचा दिया तहलका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited