John Cena के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे रणदीप हुड्डा, मैचबॉक्स की शूटिंग हुई शुरू
रणदीप हुड्डा इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। एक्टर जल्द ही हॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले हैं। रणदीप हुड्डा को जॉन सीना के साथ देखने के लिए फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। दोनों हॉलीवुड फिल्म मैचबॉक्स में नजर आने वाले हैं। जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।
Matchbox
रणदीप हुड्डा इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। एक्टर जल्द ही हॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले हैं। रणदीप हुड्डा को जॉन सीना के साथ देखने के लिए फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। अब दोनों हॉलीवुड फिल्म मैचबॉक्स में नजर आने वाले हैं। बता दें मशहूर निर्देशक सैम हार्ग्रेव इस फिल्म को बना रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार रणदीप हुड्डा की मैचबॉक्स एक्शन से भरपूर होने वाली है।
सैम हार्ग्रेव एक्सट्रैक्शन 1 और 2 के डायरेक्टर के रूप में मशहूर हैं और एवेंजर्स: एंडगेम, इनफिनिटी वॉर, थॉर राग्नारोक, और सुसाइड स्क्वाड जैसी फिल्मों के स्टंट और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में रणदीप मशहूर एक्शन स्टार और रेसलर जॉन सीना के साथ हाथ मिलाया है, जिस कारण फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। यह रणदीप की दूसरी अमेरिकी फिल्म और चौथा इंटरनेशनल फिल्म है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में जोरदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप हुड्डा ने कहा, “सैम के साथ फिर से काम करने को लेकर उत्साहित हूं। एक्सट्रैक्शन के दौरान हमारा अनुभव शानदार रहा। सैम एक्शन और हाई-ऑक्टेन कहानियों के मास्टर हैं। बुडापेस्ट में टीम के साथ जुड़कर खुशी हो रही है।” बता दें इस फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में हो रही है। जो हंगरी की राजधानी है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा
रणदीप इस समय गोपीचंद मलिनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म जाट की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में रणदीप के साथ इस फिल्म में सनी देओल नजर आएंगे। यह फिल्म पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर्स - मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी द्वारा बनाई जा रही है। इसके अलावा, रणदीप जल्द ही विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited