MCU में Robert Downey Junior की हुई धमाकेदार वापसी, 'एवेंजर्स: डूम्सडे' में बनेंगे डॉक्टर डूम

मार्वल सिनेमाटिक यूनिवर्स (MCU) में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Junior) वापसी कर रहे हैं। एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया है। रॉबर्ट एवेंजर्स की अगली फिल्म 'एवेंजर्स : डूम्सडे' में डॉक्टर डूम के रोल में दिखेंगे। फिल्म में एक्टर अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म मई 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Robert Downey (credit Pic: Instagram)

मार्वल सिनेमाटिक यूनिवर्स (MCU) की फिल्मों का क्रेज दुनियाभर में देखने को मिलता है। MCU की फिल्मों के आने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अमेरिकन सुपरहीरो में बनी ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आती है। फिर चाहे वो 'थॉर' हो, 'एवेंजर्स' या 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' हो। इन फिल्मों के कैरेक्टर्स को भी दर्शक बेहद पसंद करते हैं। मार्वल्स की फिल्म्स में टोनी स्टार्क का भी मेन कैरेक्टर है जिसे रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Junior) ने प्ले किया है। आयरमैन के किरदार में डाउनी जूनियर ने लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है। एक बार फिर एमसीयू की दुनिया में रॉबर्ट डाउनी जूनियर वापसी कर रहे हैं। लेकिन इस बार वो अलग किरदार में नजर आएंगे। इस बात को खुद रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने कंफर्म किया है।

रूसो ब्रदर्स की एवेंजर्स को लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्म के अगले हिस्से में रॉबर्ट डाउनी जूनियर होंगे। एक्टर ने सैन डिएगो कॉमिक कॉन इवेंट में इस बात को कंफर्म किया है। एक्टर स्टेज पर डॉक्टर डूम के गेटअप में नजर आए। 'एवेंजर्स : डूम्सडे' में रॉबर्ट डॉक्टर डूम का रोल प्ले करेंगे। रॉबर्ट ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, नया मास्क लेकिन टास्क वही। एवेंजर्स में रॉबर्ट विलेन का रोल प्ले करेंगे। एक्टर की वापसी ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

End Of Feed