Sania Mirza संग तलाक के बाद Shoaib Malik ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- 'जो दिल चाहे वो करो, लोग तो..'

Shoaib Malik on Marrying Sana Javed: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को इन दिनों सना जावेद संग तीसरी शादी करने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। उन्हें भारत के साथ ही पाकिस्तान से भी काफी नफरत मिल रही है। इस बीच अब शोएब मलिक ने ट्रोलर्स को एक करारा जवाब दिया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Shoaib Malik reply to haters

Shoaib Malik on Marrying Sana Javed: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) को इन दिनों अपने मुल्क पाकिस्तान और पड़ोसी देश भारत से भी काफी नफरत मिल रही है। शोएब मलिक ने अचानक सोशल मीडिया पर सना जावेद संग शादी की फोटोज पोस्ट कर दीं। भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा संग तलाक के साथ ही शोएब मलिक को खूब खरी खोटी सुननी पड़ रही हैं। शोएब पर सानिया को चीट करने से लेकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के भी आरोप लगाए जा रहे हैं। जिनपर अभी तक शोएब ने सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि अब हाल ही में शोएब एक पोडकॉस्ट के लिए नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें- Fighter के हिट होते War 2 और Krrish 4 पर ऋतिक रोशन ने दिया बड़ा हिंट, कहा- 'मुश्किल होगा पर मजेदार..'

जहां वह ट्रोलर्स पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। सानिया मिर्जा संग तलाक और सना जावेद संग शादी के बाद शोएब मलिका का ये बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है।

End Of Feed