कभी मां नहीं बन सकतीं हॉलीवुड एक्ट्रेस Selena Gomez, दर्द बयां करते हुए बोलीं- 'मुझे इस बात का हमेशा गम रहेगा..'
Selena Gomez Can't Become Mother: हॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना गोमेज ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह कभी मां नहीं बन सकती हैं। सेलिना ने बताया कि एक मेडिकल कारण के चलते ही उनकी जिंदगी में ऐसा हो रहा है। यहां सोशल मीडिया पर वायरल उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।

Selena Gomez Can't Become Mother
Selena Gomez Can't Become Mother: हॉलीवुड स्टार सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने हाल ही में खुलासा किया कि मेडिकल कारणों की वजह से वह कभी बच्चे पैदा नहीं कर सकती है। सोशल मीडिया पर सेलिना का यह बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसने फैंस को चौंका दिया है। वैनिटी फेयर के साथ एक इंटरव्यू में सेलिना ने इस बात का खुलासा किया है। सिंगर ने बताया कि उन्हें इस बात का हमेशा गम रहेगा कि वह कभी प्रेग्नेंसी के जरिए बच्चे पैदा नहीं कर सकती हैं। सेलिना के फैंस के लिए भी यह बयान काफी चौंकाने वाला रहा है। सेलिना ने अपने बयान में कहा, 'मुझे कई मेडिकल प्रोब्लम हैं जो मेरे और बच्चे की लाइफ को खतरे में डाल सकती हैं। जब मुझे यह पता चला तो कुछ टाइम के लिए यह खयाल मुझे परेशान करने लगा था।' यहां हॉलीवुड स्टार्स की मेडकल कंडीशन और बयान से जुड़ी सभी जानकारियों पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- पिता की आत्महत्या से बेसुध मलाइका अरोड़ा को गले लगाएंगे ये दोस्त, टूटे कांच की तरह बिखरे अरोड़ा परिवार का थामेंगे हाथ
कभी मां नहीं बन सकतीं सेलिना गोमेज
सेलिना गोमेज को बाइपोलर डिसऑर्डर है, और यही वो वजह है जिनकी वह से प्रेग्नेंसी उनके लिए आसान नहीं है। इसके बारे में बात करते हुए पहले सेलिना ने बताया था कि दवाई के जरिए इसे कंट्रोल किया जा रहा है, पर प्रेग्नेंसी के लिए यह काफी खतरनाक हो सकता है। साल 2022 में रोलिंग स्टोन के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि बाइपोलर के इलाज के लिए जो दवा वह लेती हैं, उसके कारण वह बच्चे को जन्म नहीं दे सकती हैं।' बच्चों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अडोप्शन के बारे में अभी श्योर नहीं है, वह इस बारे में सोच रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

ऋतिक रोशन ने पैन इंडिया फिल्म के लिए 'कांतारा' मेकर्स से मिलाया हाथ, बॉलीवुड के बाद साउथ में मचाएंगे धमाल

'ओजी' की शूटिंग के दौरान डेंगू की चपेट में आए इमरान हाशमी, डॉक्टर ने दी ब्रेक लेने की सलाह

Exclusive: दोबारा मां बनने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी? एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी

Netflix Upcoming Series: 'मामला लीगल है' समेत ये सीरीज अपने अगले पार्ट से नेटफ्लिक्स पर मचाएंगी धमाल, देखें लिस्ट

Lag Jaa Gale: जाह्नवी कपूर संग पहली दफा रोमांस करेंगे टाइगर श्रॉफ, करण जौहर ने बनाई जोड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited