होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ट्रंप के इस फैसले पर फूट-फूटकर रोई सेलेना गोमेज, वीडियो शेयर कर लोगों से मांगी माफी

Selena Gomez Viral Crying Video: सेलेना( Selena Gomez) ने कल रात इंस्टाग्राम पर रोते हुए एक वीडियो अपलोड किया था, जिसे अब हटा दिया गया है। स्टार ने सोमवार, 27 जनवरी को मैक्सिको फ्लैग इमोजी के साथ "आई एम सॉरी" लिखकर दिल को छू लेने वाला क्लिप पोस्ट किया ।

Selena Gomez Viral Crying VideoSelena Gomez Viral Crying VideoSelena Gomez Viral Crying Video
Selena Gomez Viral Crying Video

Selena Gomez Viral Crying Video: हॉलिवुड अभिनेत्री और सिंगर सेलेना गोमेज ( Selena Gomez) की हालिया पोस्ट ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोते हुए एक वीडियो बनाया जो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया इमिग्रेशन वाले बदलाव पर वे रो पड़ीं। स्टार ने सोमवार, 27 जनवरी को मैक्सिको फ्लैग इमोजी के साथ "आई एम सॉरी" लिखकर दिल को छू लेने वाला क्लिप पोस्ट किया। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

सेलेना( Selena Gomez) ने कल रात इंस्टाग्राम पर रोते हुए एक वीडियो अपलोड किया था, जिसे अब हटा दिया गया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था 'मेरे सभी लोगों पर हमला हो रहा है, बच्चों पर। मुझे समझ नहीं आ रहा है। मुझे बहुत खेद है, काश मैं कुछ कर पाती लेकिन मैं नहीं कर सकती। मुझे नहीं पता कि क्या करना है। मैं हर संभव कोशिश करूंगी, मैं वादा करती हूँ, उन्होंने रोते हुए कहा। इस विडियो को डिलीट करने के बाद, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, साफ तौर पर लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाना ठीक नहीं है, ऐसा लगता कि उन्होंने अपनी बात कहने के लिए मिली आलोचना को संबोधित किया था।

हालांकि इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, कुछ लोगों ने कॉमेंट में लिखा कि सेलेना अमेरिका की नहीं है क्या। वहीं एक पॉलिटिकल एक्टिविस्ट चार्ली किर्क ने लिखा सेलेना प्रवासियों को मेरे लोग क्यों कह रही है।

End Of Feed