Atif Aslam ने पहली बार दिखाया बेटी हलीमा का चेहरा, सुंदरता देख लोगों ने कहां- खुदा ने हाथों से तराशा

Atif Aslam Daughter First Pic : पिछले साल उन्होंने अपनी बेटी का स्वागत किया जिसका नाम उन्होंने हलीमा रखा। नन्हे के पहले जन्मदिन के अवसर पर, गायक ने अपनी राजकुमारी का चेहरा फैंस को दिखाया । उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें डालीं।

Atif Aslam Daughter First Pic

Atif Aslam Daughter First Pic

Atif Aslam Daughter First Pic : पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम( Atif Aslam) अपनी आवाज से हर जगह छाए रहते हैं। उनके गाने पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में खूब सुने जाते हैं। वहीं एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। पिछले साल असलम को एक बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने हलीमा( Halima) रखा। जैसे ही वह एक साल की हुई, कलाकार ने पहली बार अपनी खूबसूरत बेटी का चेहरा फैंस को दिखाया है। उनकी बेटी की फोटो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

पाक गायक आतिफ असलम ने 29 मार्च 2013 को लाहौर में अपनी पत्नी सारा भरवाना ( Sara Bharwana) से शादी की। इस जोड़े को दो बेटे अब्दुल अहद और आर्यन असलम हुए। पिछले साल उन्होंने अपनी बेटी का स्वागत किया जिसका नाम उन्होंने हलीमा रखा। नन्हे के पहले जन्मदिन के अवसर पर, गायक ने अपनी राजकुमारी का चेहरा फैंस को दिखाया । उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें डालीं। पहले में, कलाकार को छोटी लड़की के साथ खुशी से खेलते हुए देखा जा सकता है। अगले में उन्होंने एक साल के बच्चे की दिल पिघला देने वाली तस्वीर साझा की। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''बाबा ने अपनी जेब में राजकुमारी जूता रखा है, जब हलीमा को चाहिए होगा बता देना। बिना शर्त. जन्मदिन मुबारक हो।

कुछ साल पहले, असलम ने दुनिया को अपने तीसरे बच्चे के आगमन की घोषणा की थी। एक सुंदर स्वैडल में लिपटी हुई और गुलाबी कपड़े पहने हुए, बच्ची ने अपनी सुंदरता भरी नींद की फोटो दिखाई । ग्लोबल स्टार ने अपने पोस्ट में लिखा, “आखिरकार, इंतजार खत्म हुआ। मेरे दिल की नई रानी आ गई है. बेबी और सारा दोनों ठीक हैं अल्हम्दुलिल्लाह। कृपया हमें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें। हलीमा आतिफ असलम की ओर से रमजान मुबारक।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited