Snow White Twitter Review: Rachel Zegler और Gal Gadot की एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल

Snow White Twitter Review: स्नो व्हाइट (Snow White) के मेकर्स ने हाल ही में मूवी का स्पेशल प्रीमियर रखा था, जिसके रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं। इनसाइडर्स की मानें तो स्नो व्हाइट लाइव एक्शन को देखने के बाद दर्शक काफी खुश हैं। दर्शकों का कहना है कि राचेल जेगलर (Rachel Zegler) और गैल गैडोट (Gal Gadot) ने स्नो व्हाइट में शानदार एक्टिंग करके अपने-अपने किरदारों में जान भर दी है।

Snow White Twitter Review

Snow White Twitter Review

Snow White Live Action Twitter Review: डिज्नी की स्नो व्हाइट काफी वक्त से विवादों में फंसी हुई थी, जिस पर महीनों से डिबेट हो रही थी। हाल ही में स्नो व्हाइट के मेकर्स ने इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसके रिव्यूज सामने आने शुरू हो गए हैं। अगर अब तक मीडिया में आए रिएक्शन की बात करें तो वो बहुत ही शानदार रहे हैं और दर्शक राचेल जेगलर (Rachel Zegler) और गैल गैडोट (Gal Gadot) की स्नो व्हाइट को विजुअल ट्रीट बता रहे हैं, जिसका वीएफएक्स वर्क कमाल का है। दर्शकों का मानना है कि शानदार वीएफएक्स वर्क के जरिए स्नो व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखाने में कामयाब रहेगी।

जिन-जिन दर्शकों ने राचेल जेगलर (Rachel Zegler) और गैल गैडोट (Gal Gadot) की स्नो व्हाइट की स्पेशल स्क्रीनिंग अटैंड की है, वो इसे पिछले एक दशक में रिलीज हुई सबसे बेहतरीन रीमेक करार दे रहे हैं। दर्शकों को राचेल जेगलर की परफॉर्मेंस बहुत ही ज्यादा पसंद आई है और उनकी जमकर तारीफ हो रही है। अगर बात गैल गैडोट की करें तो उनकी परफॉर्मेंस भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है।

एक दर्शक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है, 'राचेल जेगलर ने स्नो व्हाइट में क्या कमाल का काम किया है। उनकी आवाज बहुत ही शानदार है और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ने स्क्रीन को लाइटअप कर दिया। स्नो व्हाइट दर्शकों के बीच में खास जगह बनाने में कामयाब रहेगी।' तो वहीं दूसरे दर्शक ने लिखा है, 'जेगलर ने स्नो व्हाइट में क्या कमाल की परफॉर्मेंस दी है। उनका म्यूजिकल नम्बर भुलाया नहीं जा सकता है। इसके विजुअल कमाल के हैं और स्क्रीनप्ले दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited