Squid Game 2 का पहला टीजर हुआ रिलीज, Lee Jung Jae के लुक्स और गुस्सा देख हैरान हुए लोग

Squid Game 2 Teaser: साउथ कोरिया का सबसे फेमस शो स्क्विड गेम्स के दूसरे सीजन का टीज़र जारी हो गया है। इसी के साथ सभी कलाकारों के लुक मेकर्स ने जारी कर दिए हैं, देखिए टीजर इस खास रिपोर्ट में।

Squid Game 2 Teaser

Squid Game 2 Teaser: साउथ कोरिया का सबसे फेमस शो स्क्विड गेम्स आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। सीरीज के पहले सीजन ने मानो सभी के बीच दहशत मचा दी थी, सिर्फ यही नहीं नेटफ्लिक्स पर ज्यादातर देखी जाने वाली सीरीज बनी। सभी इस सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर काफी आंखें गड़ाए बैठे थे साथ ही इंतजार भी कर रहे थे। लेकिन अब दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए सीरीज के दूसरे पार्ट का टीजर लांच कर दिया गया है, जो काफी जबरदस्त है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए टीजर की एक झलक।

संबंधित खबरें

साउथ कोरियन थ्रिलर शो स्क्विड गेम्स 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, ऐसे में वीडियो में देक्ग गया की लीड एक्टर कहता है मैं तुम्हें ढूंढ कर ही रहूंगा फिर चाहरे मुझे कुछ भी क्यों ना देना पड़े। फ़ोन के दूजी ओर से आवाज आती है कि तुम्हे अपने इस फैसले का पछतावा होगा। इसी के साथ सभी कालकारों के लुक दिखाए गए जिसे देख अब दर्शक सीरीज के लिए और भी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed