टीआईएफएफ में परचम लहराएगी 'तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स', जानें कब होगी स्क्रीनिंग
Tara & Akash: Love Beyond Realms Screening At TIFF: 'तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स' फिल्म जल्द ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में दिखाई जाने वाली है। इस खास रिपोर्ट में हम आपके लिए फिल्म से जुड़े हर पहलू पर जानकारी देने वाले हैं।
Tara & Akash Love Beyond Realms Screening At TIFF
इंडियन फिल्म 'तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स' इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। अभी हाल ही में फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) 2024 के लिए चुना गया है। 'तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स' के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुने जाने के बाद से फिल्म के किरदारों और मूवी के सीन्स को लेकर जमकर बाते हो रही हैं। इस फिल्म के किरदारों ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया, तो वहीं फिल्म के सीन्स से लोग अपनी आंखें नहीं हटा पा रहे हैं। तो चलिए आपको एक-एक कर के 'तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स' के हर पहलू के बारे में बताते हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म को श्रीनिवास अबरोल ने डायरेक्ट किया है। जितेश और आलंकृता के प्रोडक्शन हाउस व्हिस्पर्स फ्रॉम एटर्निटी फिल्म्स और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NFDC) द्वारा, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के बैनर तले बनाया गया है।
'तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स' की स्टारकास्ट
फिल्म 'तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स' की स्टारकास्ट काफी शानदार है। इस फिल्म में जितेश ठाकुर और आलंकृता बोरा लीड रोल में हैं। जितेश ठाकुर राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मिस इंडिया संगठन के तहत पेजेंटरी के तौर पर किया था। इतना ही नहीं जितेश ने इंडिया सूपरनेशनल 2016 का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था, साथ ही साथ वो सूपरनेशनल 2016 में इंडिया को रिप्रेजेंट भी कर चुके हैं। वहां वो रनर-अप रहे थे। तो वहीं बात करें आलंकृता बोरा की तो वह वह असम की रहने वाली हैं। आलंकृता बोरा ने मिस दिवा 2016 के फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया था। इस फिल्म में अमोल पालेकर, दीप्ति नवाल और बृजेन्द्र काला जैसे स्टार्स भी नजर आए। अमोल पालेकर इंडियन सिनेमा का काफी बड़ा नाम है। अमोल पालेकर ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। अमोल पालेकर की फिल्म 'छोटी सी बात' आज भी लोगों को काफी पसंद आती है। दीप्ति नवाल किसी पहचान की मोहताज नहीं है। दीप्ति नवाल ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'चश्मे बद्दूर' जैसी शानदार फिल्म में काम किया है। तो वहीं बृजेन्द्र काला 'पान सिंह तोमर', 'जॉली एलएलबी' और 'मसान' जैसी फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।
फिल्म की शूटिंग लोकेशन भी है कमाल
फिल्म 'तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स' के किरदारों के साथ-साथ शूटिंग लोकेशन को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड के शहरों में की गई है। फिल्म सीन्स आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड पर्यटन के साथ आधिकारिक सहयोग ने काफी मदद की। इसे लेकर स्विट्जरलैंड पर्यटन की डिप्टी डायरेक्टर ऋतु शर्मा ने अपना रिएक्शन भी दिया है। उन्होंने कहा कि 'हमे खुशी है कि 'तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स' को स्विट्जरलैंड की शानदार प्राकृतिक सुंदरता को दिखाया गया है। इस फिल्म में मोंट्रॉक्स, टिसिनो, वेवे, म्यूरन और ज्यूरिख जैसे स्थानों के साथ-साथ कुछ सबसे सुंदर ट्रेन रूट्स को दिखाया गया है। इस फिल्म में सहयोग करने पर हमे गर्व महसूस हो रहा है।' फिल्म प्रोडक्शन NFDC के डिप्टी जनरल मैनेजर P P Math ने भी इस फिलम को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'फिल्म 'तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स' की मार्केट स्क्रीनिंग NFDC और इंडियन सिनेमा के लिए एक खास उपलब्धि। व्हिस्पर्स फ्रॉम एटर्निटी फिल्म्स और स्विट्जरलैंड पर्यटन के साथ मिलकर हम एक शानदार फिल्म पेश करने जा रहे हैं। इस फिल्म प्रदर्शन से हमारे सांस्कृतिक प्रभाव को बढ़ाता और इंडियन सिनेमा की बाजार में बढ़ती भूमिका को मुहर लगाता है।
कब मिली फिल्म को पहचान?
फिल्म 'तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स' अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन इस फिल्म को पहचान मिलने की शुरुआत गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से हुई। गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस फिल्म को दिखाया गया था। जहां इसे काफी पसंद किया गया। जिसके बाद नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ 'तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स' का सह-निर्माण सौदा भी करार हुआ। अब फिल्म 'तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स' अपने इंटरनेशनल डेब्यू के लिए तैयार है। फिल्म की पहली स्क्रीनिंग एक मार्केट स्क्रीनिंग होने वाली है। इस फिल्म को सूचना और प्रसारण मंत्रालय और NFDC का समर्थन मिला है।
फिल्म की कब होगी स्क्रीनिंग
फिल्म 'तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स' की स्क्रीनिंग 7 सितंबर 2024 को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होने वाली है। इसकी टाइमिंग रात के 9.30 बजे की है। अगर हम स्थान की बात करें तो TIFF बेल लाइटबॉक्स, थियेटर 7, 350 किंग स्ट्रीट वेस्ट, टोरंटो, ON M5V 3X5, कनाडा होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें
Exclusive: Bigg Boss 18 से बाहर आते ही चाहत ने जग-जाहिर किया पूल वाले से रिश्ता, सलमान खान पर भी कसा तंज
इस देश में बैन हुई कंगना रनौत की 'Emergency', रिलीज से पहले ही मेकर्स को लगा बड़ा झटका
Bigg Boss 18: फिनाले की रेस से बाहर हुई ये हसीना तो खुशी से झूम उठे दर्शक, बोले- चलो अच्छा ही हुआ...
Jaideep Ahlawat Father Dies: ‘पाताल लोक’ एक्टर जयदीप अहलावत के घर पसरा मातम, पिता का हुआ निधन
Prince Narula-Yuvika Chaudhary ने बेटी की खातिर खाक की मन की कड़वाहट, नन्ही सी जान संग मनाई पहली लोहड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited