Taylor Swift संग ब्रेकअप के 1 साल बाद एक्स बायफ्रेंड Joe Alwyn ने तोड़ी चुप्पी, बताई रिश्ता टूटने की ये वजह

Taylor Swift and Joe Alwyn Breakup: हॉलीवुड स्टार टेलर स्विफ्ट और एक्टर जो एल्विन के ब्रेकअप को अब एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। दोनों ने तकरीबन 6 साल तक एक साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद अब ब्रेकअप कर लिया है। अब एक्टर जो एल्विन ने अपने ब्रेकअप को लेकर पहली बार रिएक्ट किया है।

Joe Alwyn opens up on breakup with Taylor Swift

Taylor Swift and Joe Alwyn Breakup: टेलर स्विफ्ट संग अपने ब्रेकअप के ठीक एक साल बाद जो एल्विन ने अब इसपर चुप्पी तोड़ दी है। टेलर स्विफ्ट से द टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की। द बॉय इरेज्ड फेम एक्टर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने एक्स पार्टनर की नई एल्बम सुनी है। टेलर स्विफ्ट की नई एल्बम द टॉर्चर्ड पोएट्स डिपार्टमेंट, जिसमें ऐसे गाने हैं जिनके बारे में कुछ फैंस ने अनुमान लगाया है, वह उनके एक्स रिलेशनशिप से रिलेटेड हैं।

छह साल से अधिक समय तक एक साथ रहने के बाद उनके ब्रेकअप के बारे में ही टेलर स्विफ्ट ने यह गाने गाए हैं। जो ने इस सवाल काफी ऊपर ऊपर से ही जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आपके सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं हो सकता है।

End Of Feed