The Hudsucker Proxy फेम एक्टर Bill Cobbs ने गवाईं जान, हॉलीवुड स्टार की मौत से सदमे में पूरी इंडस्ट्री
Bill Cobbs Passes Away: हॉलीवुड जगत से आज बेहद दुखद घटना सामने आ रही है। द हडसकर प्रॉक्सी फेम एक्टर बिल कॉब्स ने 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर की मौत की खबर ने न सिर्फ हॉलीवुड में बल्कि भारत में भी उनकेचाहने वालों को सदमा दे दिया है। यहां इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
Bill Cobbs Passes Away At 90
Bill Cobbs Passes Away At 90: हॉलीवुड एक्टर एक्टर बिल कॉब्स (Bill Cobbs Death) का निधन हो गया है। वह एक दिग्गज एक्टर होने के साथ ही कई उभरते कलाकारों के लिए एक्टिंग के स्कूल की तरह थे। इस उम्र में भी अपनी स्क्रीन प्रेसंस से दर्शकों को हैरान करने में नहीं चूकते थे। अब एक्टर ने 90 साल की उम्र में एक दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है। कई स्टार्स अब बिल कॉब्स के निधन के बाद अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
एक्टर के करीबी दोस्त चक आई. जोन्स ने कहा कि कॉब्स का मंगलवार को कैलिफोर्निया के इनलैंड एम्पायर स्थित उनके घर में निधन हो गया है। एक्टर की मौत के वक्त वहां उनका परिवार और दोस्त मौजूद थे। जोन्स ने कहा कि बढ़ती उम्र की वजह से ही उनकी जान गई है। वह पिछले कुछ समय से अपनी हेल्थ को लेकर काफी परेशान रहते थे।
क्लीवलैंड के रहने वाले कॉब्स ने 'द हडसकर प्रॉक्सी,' 'द बॉडीगार्ड' और 'नाइट एट द म्यूज़ियम' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने 1974 की 'द टेकिंग ऑफ पेलहम वन टू थ्री' में एक छोटे से रोल में अपनी पहली बड़ी स्क्रीन उपस्थिति दर्ज की थी। लगभग 200 फ़िल्म और टीवी क्रेडिट के साथ वह एक अमर एक्टर बन गए हैं। उनमें से सबसे ज्यादा फिल्में उन्होंने 50, 60 और 70 की उम्र में की है, क्योंकि फिल्म निर्माताओं और टीवी निर्माताओं ने छोटे लेकिन महत्वपूर्ण रोल के लिए एक्टर पर कई बार विश्वास जताया और उन्हें ऐसे कई रोल लगातार ऑफर होते रहे।
कॉब्स को शायद ही कभी फिल्मों में लीड रोल मिले हैं, जो अलग दिखें और पुरस्कार जीतें। इसके बजाय, कॉब्स एक परिचित और यादगार व्यक्ति थे, जिन्होंने स्क्रीन टाइम की परवाह किए बिना दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 2020 में सीरीज 'डिनो दाना' के लिए एक दिन के प्रोग्राम में छोटे से रोल के लिए डेटाइम एमी पुरस्कार भी जीता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Amazon Prime Video ने खरीदी Baby John, जल्द होगी OTT पर रिलीज
Sikandar Trailer की रिलीज डेट हुई लीक, इंडिया-पाकिस्तान के बीच झटका देंगे सलमान खान
Anupama: राजन शाही का 'पालतू' कहे जाने पर शिवम खजुरिया ने तोड़ी चुप्पी, तैश में आकर खोली सेट की पोल
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप से पहले रजत के बच्चे को जन्म देगी सवी, अपनी ही बेटी की बलि चढ़ाएगी आशका
Priyanka Chopra पहली बार पति निक जोनस संग फिल्म में आएंगी नजर, टोरंटो में शुरू हुई शूटिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited