The Legend of Maula Jatt: पूरे भारत में नहीं बल्कि इस स्पेशल राज्य में रिलीज हो रही Fawad Khan-Mahira Khan की फिल्म

The Legend of Maula Jatt Re-Release: फवाद खान( Fawad Khan) और माहिरा शर्मा( Mahira Sharma) की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' अगले हफ्ते 2 अक्टूबर को भारत में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर बज था कि भारत में फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

The Legend of Maula Jatt re release in punjab

द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट

The Legend of Maula Jatt Re-Release: पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे विवादित फिल्म में से एक 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' अगले हफ्ते भारत में रिलीज होने जा रही है । फिल्म दो साल पहले पाकिस्तान में रिलीज हुई थी जिसे क्रिटिक्स का सामना करना पड़ा था, इन सब के बावजूद भी फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। अब मेकर्स ने भारत में इसे रिलीज करने का प्लान बनाया है। पहले बताया जा रहा था कि ये पूरे भारत में रिलीज होगी, लेकिन अब साफ हो गया है कि ये केवल पंजाब में रिलीज होने वाली है।
फवाद खान( Fawad Khan) और माहिरा शर्मा( Mahira Sharma) की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' अगले हफ्ते 2 अक्टूबर को पंजाब में रिलीज होने जा रही है। फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राम मांडवीवाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म 1979 में आई फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' का रीमेक है। राम ने आगे कहा कि फिल्म पूरे भारत में नहीं बल्कि केवल पंजाब राज्य में रिलीज की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म भारत में अच्छा बिजनेस कर सकती है, क्योंकि यह किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध इसलिए फैंस के बीच इसका क्रेज बरकरार है। हालांकि फिल्म को चलने में कुछ समय लग सकता है।
बताते चले कि राज ठाकरे ने फिल्म रिलीज पर सवाल उठाया था और कहा था कि इसे महाराष्ट्र में रिलीज नहीं किया जाएगा। अगर ये यहाँ रिलीज हुई तो दंगे हो जाएंगे। हालांकि बाद में मेकर्स ने खुद इसकी जानकारी दी थी कि फिल्म पूरे भारत नहीं, पंजाब में रिलीज की जा रही है। राम मांडवीवाला ने ये भी बताया कि फिल्म पंजाब की संस्कृति से जुड़ी हुई है तो दर्शक इसे देखना पसंद करेंगे। फिल्म की कमाई की अच्छी उम्मीद है। अब देखने ये है कि फिल्म
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited