Tom Holland -Zendaya ने चोरी-छिपे रचाई सगाई! The Spider Man कपल को मिलीं दुनियाभर से बधाई
Tom Holland and Zendaya Engagement: हॉलीवुड स्टार टॉम हॉलैंड और ज़ेंडाया की सगाई की रिपोर्ट अब वायरल हो रही हैं। हाल ही में जेंडाया को 82वें गोल्डन ग्लोब्स में अपनी उंगली पर एक बड़ी हीरे की अंगूठी के साथ देखा गया है। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर ये खबरें वायरल हो रही हैं।
Zendaya and Tom Holland Engagement Rumors
Tom Holland and Zendaya Engagement: टॉम हॉलैंड (Tom Holland) और जेंडया (Zendaya) की आखिरकार सगाई हो गई। टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, स्पाइडर-मैन स्टार्स ने हाल ही में एक-दूसरे को अंगूठियां पहना दी हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों ने काफी क्लोज सेरेमनी में ही ये सगाई की है। यहां तक की उनके करीबी दोस्त और फैमिली वाले भी इस इवेंट में नजर नहीं आए हैं। टॉम और जेंडया ने के लिए यह मूमेंट काफी क्लोज रहा है। यह भी पढ़ें- Honey Singh-Badshah Controversy: 'उसने मुझे गाली दी और बीमारी का मजाक बनाया...' बादशाह को लेकर हनी सिंह का बड़ा खुलासा
सगाई की खबरों पर क्या बोलीं जेंडया?
टॉम और जेंडया की सगाई की रिपोर्ट 82वें गोल्डन ग्लोब्स में उनकी उंगली पर एक बड़ी हीरे की अंगूठी के साथ देखे जाने के कुछ घंटों बाद आई है। मेगा शो के रेड कार्पेट के दौरान जब लॉस एंजेलिस टाइम्स के रिपोर्टर ने उनसे रिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। इसके बजाय, यूफोरिया स्टार के चेहरे पर एक शर्म नजर आई। जिससे फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। टॉम हॉलैंड और ज़ेंडया 2021 से एक साथ हैं। उन्हें अक्सर डेट पर या इवेंट में शामिल होते हुए एक साथ देखा जाता है।
साल 2023 में एले के साथ एक इंटरव्यू में, जेंडया ने इस बारे में बात की और बताया कि लोग फोटोज खींचते हैं जिससे काफी अनवॉन्टेड अटेंशन मिलता है। उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को मानती हूं कि मेरी लाइफ के कुछ हिस्से पब्लिक होने वाली हैं। पर मैं एक ऐसा इंसान बनकर अपना जीवन नहीं जी सकती और ऐसे इंसान से प्यार भी नहीं कर सकती हूं।
इस बीच, स्पाइडर-मैन: नो वे होम के बाद, ज़ेंडया और टॉम हॉलैंड अगली मार्वल फिल्म में एक बार फिर साथ दिखाई देंगे। हाल ही में यह पुष्टि की गई थी कि यह जोड़ी क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग फिल्म, द ओडिसी में भी स्क्रीन शेयर करेंगी। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
सूर्या-बॉबी देओल की कांगुवा को ऑस्कर 2025 में मिली एंट्री, 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए लिस्ट में मारी बाजी
Dhoom 4 का इंतजार हुआ खत्म!! YRF के ऑफिस पहुंचे रणबीर कपूर
Anupamaa: अनुपमा के समधी-समधन बन एंट्री मारेंगे ये दो कलाकार, प्रेम की असलियत लाएंगे सामने
कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 हुई डब्बे में बंद, तृप्ति डिमरी ने अचानक किया किनारा
'अनुपमा' की लुढ़कती टीआरपी पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, एक बार फिर से करेंगे शो में बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited