Tom Holland -Zendaya ने चोरी-छिपे रचाई सगाई! The Spider Man कपल को मिलीं दुनियाभर से बधाई

Tom Holland and Zendaya Engagement: हॉलीवुड स्टार टॉम हॉलैंड और ज़ेंडाया की सगाई की रिपोर्ट अब वायरल हो रही हैं। हाल ही में जेंडाया को 82वें गोल्डन ग्लोब्स में अपनी उंगली पर एक बड़ी हीरे की अंगूठी के साथ देखा गया है। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर ये खबरें वायरल हो रही हैं।

Zendaya and Tom Holland Engagement Rumors

Tom Holland and Zendaya Engagement: टॉम हॉलैंड (Tom Holland) और जेंडया (Zendaya) की आखिरकार सगाई हो गई। टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, स्पाइडर-मैन स्टार्स ने हाल ही में एक-दूसरे को अंगूठियां पहना दी हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों ने काफी क्लोज सेरेमनी में ही ये सगाई की है। यहां तक की उनके करीबी दोस्त और फैमिली वाले भी इस इवेंट में नजर नहीं आए हैं। टॉम और जेंडया ने के लिए यह मूमेंट काफी क्लोज रहा है। यह भी पढ़ें- Honey Singh-Badshah Controversy: 'उसने मुझे गाली दी और बीमारी का मजाक बनाया...' बादशाह को लेकर हनी सिंह का बड़ा खुलासा

सगाई की खबरों पर क्या बोलीं जेंडया?

टॉम और जेंडया की सगाई की रिपोर्ट 82वें गोल्डन ग्लोब्स में उनकी उंगली पर एक बड़ी हीरे की अंगूठी के साथ देखे जाने के कुछ घंटों बाद आई है। मेगा शो के रेड कार्पेट के दौरान जब लॉस एंजेलिस टाइम्स के रिपोर्टर ने उनसे रिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। इसके बजाय, यूफोरिया स्टार के चेहरे पर एक शर्म नजर आई। जिससे फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। टॉम हॉलैंड और ज़ेंडया 2021 से एक साथ हैं। उन्हें अक्सर डेट पर या इवेंट में शामिल होते हुए एक साथ देखा जाता है।

साल 2023 में एले के साथ एक इंटरव्यू में, जेंडया ने इस बारे में बात की और बताया कि लोग फोटोज खींचते हैं जिससे काफी अनवॉन्टेड अटेंशन मिलता है। उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को मानती हूं कि मेरी लाइफ के कुछ हिस्से पब्लिक होने वाली हैं। पर मैं एक ऐसा इंसान बनकर अपना जीवन नहीं जी सकती और ऐसे इंसान से प्यार भी नहीं कर सकती हूं।

End Of Feed