ऑस्कर अवॉर्ड को बाथरूम में रखती है टाइटैनिक एक्ट्रेस Kate Winslet, कहा-मुझे पता चल जाता है कौन उसे छूता है
Kate Winslet Put Oscar in Bathroom: उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया है कि वह अपने ऑस्कर अवॉर्ड को बाथरूम में रखती है। उनकी इस पोस्ट पर हंगामा खड़ा हो गया फैंस ने बिना पूरी बात जाने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Kate Winslet Put Oscar in Bathroom
Kate Winslet Put Oscar in Bathroom: हॉलीवुड की ऑल टाइम हिट मूवी टाइटैनिक( Titanic) की एक्ट्रेस केट विंसलेट( Kate Winslet) ने हाल ही में बहुत बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया है कि वह अपने ऑस्कर अवॉर्ड को बाथरूम में रखती है। उनकी इस पोस्ट पर हंगामा खड़ा हो गया फैंस ने बिना पूरी बात जाने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन बात कुछ और ही है जिसे खुद केट ने बताया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला संबंधित खबरें
टाइटैनिक की लीड एक्ट्रेस केट विन्सलेट( Kate Winslet) ने हाल ही में कहा है कि वह अपने ऑस्कर अवॉर्ड को बाथरूम में रखती है। इसे बाथरूम में रखने के पीछे का कारण भी उन्होंने बताया है। केट ने कहा कि मैं अपने इकलौते ऑस्कर अवॉर्ड को बाथरूम में रखती हूँ ताकि कोई भी बाथरूम में जाए उसे देखें और उसे लेकर शीशे में देखे वह खुद को गौरवान्वित महसूस करें और मैंने ये महसूस भी किया है कि कोई भी जब मेरे बाथरूम में जाता है तो वह फ्लश करने के 5 मिनट बाद तक बाथरूम में रहता है। यह मुझे पता चल जाता है कि उन्होंने ऑस्कर को उठाया था क्योंकि जब वे बाहर आते हैं तो खुशी से उनके चेहरे लाल होते हैं। संबंधित खबरें
बता दें कि केट को 1995 में रिलीज हुई मूवी 'सेंस एंड सेंसिबिलिटी' के लिए ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया था। वह उनके जीवन का एकमात्र ऑस्कर अवॉर्ड है। अभिनेत्री को उनकी फिल्म टाइटैनिक से हर जगह प्रसिद्धि मिली थी। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited