2024 में धमाकेदार फिल्म से छक्के छुड़ाएंगे Tom Cruise, इस कंपनी संग मिलाया हाथ

Tom Cruise Sign Deal: एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि 2024 फिल्मों के लिए एक्टर ने फिल्म कंपनी वार्नर ब्रोस (Warner Bros.) संग हाथ मिला लिया है।

Tom Cruise Sign Deal with Warner Bros Company

Tom Cruise Sign Deal: हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ने अपनी काबिलियत से अलग पहचान बनाई है। फिल्मों में अपने एक्शन और स्टंट दोनों से अपने फैंस को इंप्रेस करने वाले क्रूज की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ बेहद इंट्रेस्टिंग रहती है। इसी के साथ हर कोई उनकी अपकमिंग फिल्म्स को लेकर इंतजार में है। लेकिन इसी से जुडी अब बड़ी खबर सामने आई है। साल 2024 के लिए टॉम क्रूज ने एक बड़ी डील साइन की है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर ये पूरी खबर है क्या।

एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि 2024 फिल्मों के लिए एक्टर ने फिल्म कंपनी वार्नर ब्रोस (Warner Bros.) संग हाथ मिला लिया है। ऐसे में तगड़ी कहानी और एक्शन का दर्शक लुफ्त उठा सकते हैं। हालांकि फिल्म की कहानी क्या होगी ये जानना अभी बाकि है। जल्द ही एक्टर मिशन इम्पॉसिबल पार्ट 8 में नजर आएँगे।

टॉम क्रूज हॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं और उनकी फीस की बात करें तो। द सन की खबर के अनुसार, मिशन इम्पॉसिबल फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्मों से उन्होंने 100 करोड़ अपनी जेब में भरे थे। 62 साल का ये एक्टर युवा कलाकारों को आज भी टक्कर देता है।

End Of Feed