Tom Hanks को कैसी लगी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा? Forrest Gump का रीमेक बनाने पर किया रिएक्ट

Tom Hanks Reacts to Aamir Khan's Laal Singh Chaddha: हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की ऑस्कर विनिंग फिल्म फॉरेस्ट गंप को आमिर खान ने ऑफिशियली हिंदी में रीमेक किया था। फिल्म लाल सिंह चड्ढा साल 2022 में रिलीज हुई थी। अब टॉम ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर रिएक्ट किया है।

Tom Hanks on Laal Singh Chaddha

Tom Hanks on Laal Singh Chaddha

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Tom Hanks Reacts to Aamir Khan's Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान की फॉरेस्ट गंप की रीमेक, लाल सिंह चड्ढा, रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, जो आमिर के लिए एक बड़ा झटका था। हालांकि, ऑरिजनल फॉरेस्ट गम्प स्टार टॉम हैंक्स को फिल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने इसे 'देखने लायक शानदार चीज' बताया है। हाल ही में एक बातचीत में हैंक्स ने कहा, 'फिल्म निर्माताओं और जिस जगह पर वे थे, उसके बावजूद हमें फिल्म के बीच अंतर और समानता को देखना चाहिए।' सोशल मीडिया पर अब टॉम हैंक्स का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं।

ज़ूम के साथ बातचीत के दौरान टॉम हैंक्स ने लाल सिंह चड्ढा के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की और इसे "असाधारण" बताया। उन्होंने टिप्पणी की कि यह इस बात का प्रमाण है कि फिल्में रचनात्मक प्रक्रिया में एक-दूसरे को कैसे प्रभावित करती हैं, यह देखते हुए कि फिल्म निर्माता अक्सर पिछली फिल्मों के तत्वों को शामिल करते हैं, चाहे सूक्ष्म या प्रत्यक्ष तरीके से।

अभिनेता ने आगे कहा कि कैसे कुछ फिल्में सीमाओं को पार कर सकती हैं, उन्होंने कहा, 'समय-समय पर, एक ऐसी फिल्म आती है जो वर्ल्डवाइड लोगों के दिल में जगह बना लेती है। जिसे आप भूल नहीं सकते, जिनसे आप बच नहीं सकते।' उन्होंने कई फिल्मों के बीच एक जैसी चीजे होना की बात मानी और कहा की रोमिक के बाद भी फिल्में अलग अलग पॉइंट ऑफ व्यूह दे सकती हैं क्योंकि फिल्म मेकर्स की सोच काफी अलग होती है। कई फिल्में नए पॉइंट ऑफ व्यूज देते हुए एक जैसे मैसेज भी देती हैं। लाल सिंह चढ्ढा के बारे में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि लाल सिंह चड्ढ तो सेलिब्रेट करना चाहिए। यह देखने में एक शानदार चीज थी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited