हॉलीवुड स्टार Vanessa Hudgens-Cole Tucker ने पहले बच्चे को दिया जन्म, अस्पताल से निकलते नजर आए कपल
Vanessa Hudgens and Cole Tucker welcomes her first baby: हॉलीवुड स्टार वैनेसी हजेंस और कोल टकर ने अपने पहचे बच्चे को जन्म दे दिया है। दोनों स्टार्स अस्पताल से बाहर आते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो पैपराजी कैद करते दिख रहे हैं। फैंस भी अब दोनों स्टार्स को बधाई दे रहे हैं।
Cole Tucker and Vanessa Hudgens gave Birth to First Child
Vanessa Hudgens and Cole Tucker welcomes her first baby: वैनेसा हजेंस और कोल टकर के पास जश्न मनाने के डबल कारण है। हाई स्कूल म्यूजिकल स्टार और उनके बेसबॉल खिलाड़ी पति ने 3 जुलाई को अपने पहले बच्चे का एक साथ स्वागत किया है। उन्हें अपने बच्चे के साथ अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने बुधवार को बच्चे को जन्म दिया है, इसी दिन कोल टकर अपना 28वां जन्मदिन भी मना रहे हैं अब यह दिन और भी खास हो गया है। वैनेसा और कोल ने साल 2023 में मैक्सिको में शादी की थी। हालांकि इससे 3 साल पहले यानी साल 2020 से ही दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आई थीं।
पैरेंट्स बने वैनेसा हजेंस और कोल टकर
अभी तक बच्चे के लिंग और डेट ऑफ बर्थ को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई हैं, तस्वीरों में वैनेसा हडगेंस और कोल टकर को लॉस एंजिल्स अस्पताल से अपने छोटे बच्चे के साथ निकलते हुए दिखाया गया है। हजेंस को हाल ही में सांता मोनिका में देखा गया था। वह व्हीलचेयर पर एक नर्स के साथ अस्पताल से बाहर आती दिख रही हैं।
वहीं कोल टकर हुडी पहने हुए सामान से भरी कार को संभालते हुए पीछे-पीछे चल रहे थे। हालांकि वैनेसा की डिलीवरी की सटीक तारीख अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आमतौर पर यह माना जाता है कि बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल में रहना डिलीवरी के तरीके और बच्चे की हेल्थ पर निर्भर करता है। लेकिन एक बात पक्की है- वे टकर के जन्मदिन के बाद डबल गिफ्ट लेकर ही घर पर लौट रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा संग रोमांटिक बॉन्ड को क्या आगे ले जाएंगी चुम दरांग? कहा 'हम घर में सिर्फ...'
Kalki 2898 AD Part 2: इस महीने से दूसरे पार्ट की शूटिंग होगी शुरू !! प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने कसी कमर
Sikandar के सेट से लीक हुआ सलमान खान का वीडियो, काली-पीली टैक्सी से उतरते आए नजर
नोरा फतेही की एयरपोर्ट पर हुई एक आदमी से जोरदार टक्कर, गिरते-गिरते बची एक्ट्रेस
दीपिका पादुकोण की इस ब्लॉकबस्टर मूवी से क्लैश होगी Akshay Kumar की 'Sky Force', 7 सालों बाद फिर दे रही है दस्तक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited