Vin Diesel पर एक्स-असिस्टेंट ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, इंटरनेट पर हो रही है बदनामी!

Vin Diesel Accused of sexual battery: गुरुवार के दिन हॉलीवुड एक्टर विन डीजल को लेकर सामने आई खबर में बताया गया है कि अभिनेता के खिलाफ उनकी एक्स-असिस्टेंट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यह घटना 2010 में हुई थी और अभिनेता ने एक्स-असिस्टेंट के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी।

Vin Diesel

Vin Diesel

Vin Diesel Accused of sexual battery: हॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विन डीजल (Vin Diesel) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। गुरुवार के दिन एक एक्स-असिस्टेंट ने दायर मुकदमे में विन डीजल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। मुकदमे के अनुसार यह घटना कथित तौर पर 2010 में 'फास्ट फाइव' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस खबर का खुलासा वैनिटी फेयर ने किया था। एस्टा जोनासन ने बतया कि जब वो विन डीजल के साथ उनकी असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही थी तो अभिनेता ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। इस मुकदमे में यह भी सामने आया है कि इस घटना के कुछ घंटों बाद ही उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया गया था।

एस्टा जोनासन ने विन डीजल की प्रोडक्शन कंपनी और उनकी बहन पर जेंडर में भेदभाद, खराब वर्क वातावरण, प्रतिशोध और गलत तरीके से निकालने के लिए मुकदमा दायर किया। बता दें विन डीजल की बहन 'वन रेस प्रोडक्शन्स' की प्रेसिडेंट हैं। एक्स असिस्टेंट ने बताया कि विन डीजल ने उनके साथ छेड़छाड़ की और उन्हें अटलांटा होटल के कमरे की दीवार पर चिपका दिया।

मुकदमे में एक्स-असिस्टेंट एस्टा जोनासन ने कहा कि उनके साथ यह घटना विन डीजल द्वारा काम पर रखे जाने के दो हफ्तों बाद हुई थी। मुकदमे के अनुसार विन डीजल ने उन्हें पकड़ लिया था और उन्हें गलत जगह हाथ लगाया और जबरन चूमा जबकि एक्स-असिस्टेंट बार-बार मना करती रही। मुकदमे में कहा गया है कि विन डीजल ने उनकी ऑउटफिट ऊपर खींची और उनके अंडरवियर को नीचे खींचने की भी कोशिश की। इससे पहले जोनासन चिल्लाती विन डीजल ने उन्हें दीवार से चिपका दिया था। हालांकि एक्स-असिस्टेंट द्वारा लगाए आरोपों पर विन डीजल के वकील ब्रायन जे. फ्रीडमैन ने एक बयान में कहा कि अभिनेता इस दावे को पूरी तरह से नकारते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited