Will Smith की फॉलोइंग लिस्ट में शामिल Diljit Dosanjh , भारतीय सिंगर के दीवाने हुए हॉलिवुड के बड़े-बड़े एक्टर

Will Smith Start Following Diljit Dosanjh: विश्व के सबसे फेमस और कुशल स्टार कहे जाने वाले विल स्मिथ ने दिलजीत को फॉलो कर ये दिखा दिया है कि वह इंडिया के स्टार्स को कितना पसंद करते हैं। विल स्मिथ( Will Smith) जिन्हें 70 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और वह खुद 276 लोगों को फॉलो करते हैं

Will Smith Start Following Diljit Dosanjh

Will Smith Start Following Diljit Dosanjh

Will Smith Start Following Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh) अपनी वैश्विक प्रसिद्धि के लिए जाने जाते हैं। इंडिया में उनके अनगिनत फैंस हैं इसी के साथ विदेशों में लगातार उनकी फैन फॉलोईंग बढ़ती जा रही है। इसका एक बड़ा असर ये है कि हॉलिवुड अभिनेता विल स्मिथ ने दिलजीत दोसांझ को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया है। विश्व के सबसे फेमस और कुशल स्टार कहे जाने वाले विल स्मिथ ने दिलजीत को फॉलो कर ये दिखा दिया है कि वह इंडिया के स्टार्स को कितना पसंद करते हैं।

विल स्मिथ( Will Smith) जिन्हें 70 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और वह खुद 276 लोगों को फॉलो करते हैं, उनमें से एक दिलजीत दोसांझ है जिसे विल ने फॉलो करना शुरू किया है। दिलजीत के फैंस इस फॉलोइंग लिस्ट को बार-बार शेयर कर रहे हैं और अपने स्टार के प्रति आभार जता रहे हैं। बता दें कि दिलजीत दोसांझ अपने सोशल मीडिया पर किसी भी स्टार या किसी भी व्यक्ति को फॉलो नहीं करते हैं, उनकी फॉलोइंग लिस्ट 0 है। जबकि बड़े सुपरस्टार विल स्मिथ ने दिलजीत को फॉलो करना शुरू कर दिया है।

बता दें कि विल अक्सर इंडिया आते रहते हैं और बॉलीवुड के बारे में जरूर बात करते हैं। उन्हें बॉलीवुड फिल्में और गाने बेहद पसंद है, वह आखिरी बार करण जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में दिखाई दिए थे जिसमें वह बतौर गेस्ट एंट्री नजर आए थे। वहीं दिलजीत दोसांझ आखिरी बार जट्ट और जूलियट 3 में दिखाई दिए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited