Bageshwar Dham के Dhirendra Krishna Shastri ने शादी पर तोड़ी चुप्पी, VIDEO में देखें क्या आया जवाब
Bageshwar Dham Dhirendra Shashtri on his Marriage: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला में बागेश्वर धाम सरकार एक धार्मिक स्थल है और इसके प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं। उन्हें लोग बागेश्वर वाले महाराज के नाम से भी जानते हैं।
Bageshwar Dham Dhirendra Shashtri on his Marriage: मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी शादी से जुड़े सवाल पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि वह शादी करेंगे, पर फिलहाल इस प्रश्न पर और कुछ नहीं कह सकते हैं। उन्होंने आपके प्रिय हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत को मध्य रात्रि दो बजे बातचीत की और साफ किया कि वह कोई बाबा नहीं हैं।
दरअसल, पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर शास्त्री की शादी की चर्चा थी, जिस पर नवभारत के रिपोर्टर ने सवाल दागा। इस पर उन्होंने कहा कि वह बाबा नहीं हूं। हालांकि, साफ किया कि शादी पक्का करेंगे, पर फिलहाल वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। सही समय आने पर ही शादी करेंगे। वह भी आम इंसान हैं।
शास्त्री इस दौरान भक्तों से मिल रहे थे और उनकी अर्जियां सुन रहे थे। उन्होंने हमारे रिपोर्टर को न सिर्फ अपनी शादी को लेकर जवाब दिया बल्कि कैंसर अस्पताल बनवाने के पीछे के मकसद भी बताया। वह इसके अलावा गरीब बच्चियों की शादी कराने, रामचरितमानस विवाद और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी बेबाकी से बोले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
क्या दस्तक देने लगा है थर्ड फ्रंट? RJD प्रमुख लालू यादव को भी दिखी ममता में उम्मीद
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
Newly Launched Govt Schemes: 2024 में कौन-कौन सी योजनाएं लेकर आई मोदी सरकार, जिसपर टिका है नए भारत का 'भविष्य'
संभल के बाद अब जौनपुर की अटाला मस्जिद पर विवाद: धर्म-इतिहास से जुड़ी हैं हिंदू-मुस्लिम पक्ष के दावों की जड़ें
कौन है अबू मो. अल जुलानी जिसने पलट दी सीरिया में असद परिवार की दशकों पुरानी सत्ता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited