Karauli Sarkar ने बना रखा है भौकाल, वो आतंकी-तालिबानी और ठग- बोले डॉक्टर, भड़के बाबा- करूंगा मानहानि का केस
Karauli Sarkar Santosh Bhadauria Latest News Update: गर्मागर्म डिबेट के दौरान डॉ.सिद्धार्थ चौधरी ने वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह से करौली सरकार की तुलना ("तुममे और अमृतपाल में कोई फर्क नहीं है") कराई थी, जिस पर संतोष भदौरिया बोले- तू आतंकवादी किसे कह रहा है? अपनी भाषा पर लगाम लगा...यू फूल (बेवकूफ)। मैं तुम पर मुकदमा करूंगा।
Karauli Sarkar Santosh Bhadauria Latest News Update: उत्तर प्रदेश के कानपुर में करौली सरकार वाले बाबा संतोष भदौरिया को नोएडा के पीड़ित डॉक्टर ने मारपीट के बाद आतंकी, तालिबानी, ठग और झूठा करार दिया है। उन्होंने दावा किया है कि भदौरिया ने अपने आश्रम में भौकाल बना रखा है। यह गाली देते हैं और लोगों से बदतमीजी से बात करते हैं। डॉक्टर के दावे और आरोपों पर बाबा ने पलटवार में उन्हें मानसिक रोगी बता दिया और कहा कि वह उनके खिलाफ केस करेंगे।
दरअसल, डॉ.चौधरी से मारपीट के सवाल पर गुरुवार (23 मार्च, 2023) को भदौरिया ने 'एबीपी न्यूज' से कहा- मैंने न किसी को मारने को कहा। न मैंने पिटाई की और न ही धक्का-मुक्की की। वे पढ़े लिखे लोग हैं...अगर ऐसा कुछ हुआ था तो पुलिस से शिकायत करनी चाहिए थी। इनके तो बड़े लिंक हैं, फिर भी इन्होंने उन लोगों को फोन नहीं किया। रास्ते में 20 बड़े अस्पताल हैं, ये लोग वहां भी नहीं गए। एक महीने बाद ये जो आरोप लेकर आए हैं, उनके जवाब यही देंगे। मैंने कोई मारपीट नहीं की है।
बकौल करौली सरकार, "हर भक्त यहां संतुष्ट हैं।" हालांकि, इसी दौरान पीड़ित डॉक्टर भी लाइव शो में थे। उन्होंने दावा किया, "करौली सरकार ने अपने लव-कुश आश्रम में अलग किस्म का भौकाल बना रखा है। भदौरिया के बाउंसर्स का जिक्र करते हुए वह आगे बोले- वे सफारी सूट, चश्मा और सूट पहनते हैं। लोहे की छड़ी भी रखते हैं। आप इनके वीडियो देखिए, जो भाषा ये इस्तेमाल करते हैं वह मर्यादित नहीं है। यह गाली-गलौज करते हैं। बदतमीजी से बात करते हैं...ये झूठ बोल रहे हैं।"
वैसे, करौली सरकार ये बातें सुनते हुए मुस्कुरा रहे थे। उन्होंने आगे सवाल उठाया, "आप हमारे पास क्यों आए थे? आप मानसिक रोगी हैं। हमारे यहां मिलिट्री, एनएसजी के रिटायर्ड लोग हैं। चूंकि, दरबार में लाखों लोग आते हैं और यहां उनकी सुरक्षा कौन करेगा...पुलिस का एक कॉन्सेटबल नहीं है यहां। हम लोगों की सुरक्षा का ख्याल भी न रखें? आप मानिए कि 23 साल से आश्रम है, पर आज तक एक इस आश्रम के खिलाफ एक भी शिकायत नहीं हुई। इन्होंने भक्तों से झगड़ा किया होगा।"
चौधरी ने आगे दावा किया, "आश्रम परिसर के आस-पास जैमर लगे हैं...। मोबाइल में सिग्नल नहीं आते हैं। आप किसी का सिर फाड़ दोगे या नाक तोड़ दोगे तो हम पहले इलाज कराएंगे या शिकायत देंगे। आपको नवरात्रों में शर्म नहीं आ रही है?" हालांकि, दोनों के बीच गर्मागर्म आरोप-प्रत्यारोप का दौर ऐसे मोड़ पर आ पहुंचा, जहां डॉक्टर ने कहा कि वहां आश्रम और दरबार में लगने वाली भीड़ गांव के ही लोग हैं। यह सुनते ही करौली सरकार बुरी तरह भड़क गए और कैमरे पर बोले- आप एक भी गांव का आदमी यहां दिखा दो...अगर मिल जाए तो आज से दरबार बंद, मीडिया ट्रायल करे इसका...उसका स्वागत है। डॉक्टर समाज के पेट में दर्द हो रहा कि कैसे बिना दवा के लोग ठीक हो रहे हैं।
नोटः टाइम्स नाउ नवभारत किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
बांग्लादेश से आया मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद कैसे बन गया बिजॉय दास, सैफ पर हुए हमले से पहले और बाद की पूरी कहानी
चंद्रयान-4, गगनयान मिशन में अहम होगी ISRO की स्पेस डॉकिंग तकनीक, यह हुनर रखने वाला भारत अब चौथा देश
बंधकों की रिहाई से लेकर इजरायली सैनिकों की वापसी तक, हमास के साथ हुए सीजफायर में आखिर है क्या
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति, आप और बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश
केजरीवाल का 'खेल' बिगाड़ सकता है कांग्रेस का लोकसभा जैसा प्रदर्शन, आक्रामक प्रचार से AAP को होगा सीधा नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited