पीएम मोदी का प्लान 'कैसे हो भाईजान', 2024 चुनाव में बीजेपी की दोबारा कराएगा सत्ता में वापसी
पीएम मोदी के विकास के मूल मंत्र को लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे ने एक ऐसा प्रोग्राम डिजाइन किया है जो 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए निर्णायक साबित होने जा रहा है।
आज से बीजेपी देश के 10 राज्यों में अल्पसंख्यक आउटरीच प्रोग्राम को लॉन्च कर रही है।
PM Modi Plan for 2024 Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बीजेपी आज से एक ऐसा अभियान लॉन्च कर रही है जो 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। इस प्लान के तहत बीजेपी ने 60 लोकसभा सीटों को लक्षित किया है। क्या है ये प्लान और इसे किस तरह अंजाम दिया जाएगा, हम आपको बता रहे हैं।
पीएम मोदी का मूलमंत्र लेकर आगे बढ़ेगी पार्टीबीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन संबोधन में पीएम मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो मुस्लिम समुदाय के बीच जाएं, पढ़े लिखे मुस्लिम भाइयों से मुलाकात करें और उन्हें बताएं कि सरकार कैसे उनके जीवन में बदलाव ला रही है। पीएम के इस मूल मंत्र को लेकर बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे ने एक ऐसा प्रोग्राम डिजाइन किया है जो 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए निर्णायक साबित होने जा रहा है। ये कार्यक्रम अगले चार महीने तक चलेगा।
प्लान नंबर 1
आज से बीजेपी देश के 10 राज्यों में अल्पसंख्यक आउटरीच प्रोग्राम को लॉन्च कर रही है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस प्रोग्राम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस प्रोग्राम के तहत लोकसभा की उन 60 सीटों को चुना गया है जहां इनकी आबादी 30 फीसदी से ज्यादा है। 5000 ऐसे अल्पसंख्यक इन लोकसभा सीटों से चुने जाएंगे जो मौजूदा सरकार के कामकाज से प्रभावित हैं और बीजेपी की योजना इन्हीं के सहारे मुस्लिम समुदाय तक पहुंचने की है।
प्लान नंबर 2
बहुत जल्द बीजेपी मुस्लिम समुदाय के सूफी संतों का एक बड़ा सम्मेलन करने जा रही है जिसके तहत धार्मिक नेता सभी संप्रदायों के बीच प्यार और भाईचारे का पैगाम देंगे। मुस्लिम समाज के लोगों को बताएंगे कि इस सरकार के कार्यकाल में कोई भेदभाव नहीं हुआ है और सबका साथ, सबका विकास के नारे को को बीजेपी ने धरातल पर उतारा है।
प्लान नंबर 3
अल्पसंख्यक मोर्चे इन राज्यों में स्नेह यात्रा और स्कूटर यात्रा के माध्यम से आम जन तक पहुंचेगा और उन्हें बताया जाएगा कि बीजेपी के लिए सबका साथ ,सबका विकास सिर्फ नारा नहीं है। बताया जाएगा कि किसी भी योजना में धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं हुआ है इसलिए आप बीजेपी से जुड़ें।
प्लान नंबर 4
बीजेपी की नजर इन 60 लोकसभा सीटों पर है। इन्हीं के सहारे पार्टी दोबारा सत्ता वापसी की योजना बनाए हुए है।
- उत्तर प्रदेश - 13
- पश्चिम बंगाल - 13
- जम्मू कश्मीर - 5
- केरल - 06
- असम - 06
- लक्षद्वीप - 01
प्लान नंबर 5
अंत में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा एक बड़ी रैली करेगा जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे। साथ इन कार्यकर्ता बंधुओं से पीएम मिलेंगे। अपनी इस योजना के तहत बीजेपी 2024 चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच अपनी पैठ बनाना चाहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
चंद्रयान-4, गगनयान मिशन में अहम होगी ISRO की स्पेस डॉकिंग तकनीक, यह हुनर रखने वाला भारत अब चौथा देश
बंधकों की रिहाई से लेकर इजरायली सैनिकों की वापसी तक, हमास के साथ हुए सीजफायर में आखिर है क्या
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति, आप और बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश
केजरीवाल का 'खेल' बिगाड़ सकता है कांग्रेस का लोकसभा जैसा प्रदर्शन, आक्रामक प्रचार से AAP को होगा सीधा नुकसान
इस बार किधर रुख करेंगे पूर्वांचली वोटर, 22 सीटों पर है दबदबा, AAP, BJP, कांग्रेस सभी ने चला दांव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited