2024 की मुहिम में जुटे नीतीश, ममता से की मुलाकात, 5 प्वाइंट में समझें रणनीति

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ विपक्षी ताकतों को एकजुट करने की मुहिम चला रहे हैं।

नीतीश करेंगे ममता-अखिलेश से मुलाकात

Nitish Kumar Agenda: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुट गए हैं। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश ने आज तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात की। बाद में हव समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश सिंह से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के बाद ममता ने साफ संकेत दिया कि बीजेपी को हराने के लिए वह गठजोड़ के लिए तैयार हैं।

ममता ने नीतीश से की एक ही गुजारिश

इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, मैंने नीतीश कुमार से बस एक ही निवेदन किया है। जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से शुरू हुआ। अगर हम बिहार में सर्वदलीय बैठक करते हैं, तो हम तय कर सकते हैं कि हमें आगे कहां जाना है। लेकिन सबसे पहले हमें यह संदेश देना होगा कि हम एक हैं। मैंने पहले भी कहा है कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो हो जाए। मीडिया के समर्थन और झूठ से वे बड़े हीरो बन गए हैं।

End Of Feed