वो 5 कारण जिसकी वजह से पवन सिंह ने ठुकराया आसनसोल से BJP का टिकट! समझिए क्यों बैकफुट पर आए भोजपुरी स्टार

बीजेपी ने जैसे ही आसनसोल से पवन सिंह के नाम की घोषणा की, भोजपुरी स्टार खुश दिखे। लेकिन दूसरी ओर टीएमसी, जिसका अभी आसनसोल सीट पर कब्जा है और जहां से शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं, ने पवन सिंह को घेर लिया।

बीजेपी का ऑफर पवन सिंह ने क्यों ठुकराया

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बीजेपी का ऑफर ठुकरा दिया है। पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसानसोल से टिकट दिया था। पवन सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट बताता है कि वो लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं से मिल रहे थे, ऐसे में जब उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने टिकट दिया तो आश्चर्य नहीं हुआ। पहले पवन सिंह ने टिकट मिलने पर खुशी भी जताई। टिकट की घोषणा के बाद ट्विटर पर पवन ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद भी दिया। लेकिन कुछ ही घंटों बाद पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया। आखिर ऐसा क्या हुए, जिसके कारण पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। आइए समझते हैं वो कारण...

बीच के घंटों में क्या हुआ

बीजेपी ने जैसे ही आसनसोल से पवन सिंह के नाम की घोषणा की, भोजपुरी स्टार खुश दिखे। लेकिन दूसरी ओर टीएमसी, जिसका अभी आसनसोल सीट पर कब्जा है और जहां से शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं, ने पवन सिंह को घेर लिया। पवन सिंह के गाए गाने को लेकर टीएमसी, बीजेपी पर आक्रमक हो उठी।

End Of Feed