संसद में विपक्षी दलों के अबतक 92 सांसद निलंबित, जानें लोकसभा और राज्यसभा का पूरा गणित

92 MPs of Opposition Parties Suspended: विपक्षी दलों के 92 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा में शीतकालीन सत्र की शेष कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों के 45 और लोकसभा में 33 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। जानें क्या है विवाद।

लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के 92 सांसद निलंबित।

Parliament News: सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के 92 सांसदों को अबतक शीतकालीन सत्र की शेष कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों के 45 और लोकसभा में 33 सांसद निलंबित कर दिए गए। इससे पहले पिछले सप्ताह लोकसभा के 13 और राज्यसभा के 1 सांसद को निलंबित किया गया था।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर किया 'प्रहार'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि '13 दिसंबर 2023 को संसद पर एक हमला हुआ, आज फिर मोदी सरकार ने संसद और लोकतंत्र पर हमला किया है। तानाशाही मोदी सरकार द्वारा अभी तक 92 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर, सभी लोकतांत्रिक प्रणालियों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया है। हमारी दो सरल और सहज मांगे हैं, 1. केंद्रीय गृह मंत्री को संसद की सुरक्षा में गंभीर उल्लंघन पर संसद के दोनों सदनों में बयान देना चाहिए। 2. इस पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी अखबार को इंटरव्यू दे सकते हैं; गृह मंत्री टीवी चैनलों को इंटरव्यू दे सकते हैं। लेकिन, भारत की संसद जो देश के पक्ष-विपक्ष दोनों, पक्षों का प्रतिनिधित्व करती है, यहां भाजपा अपनी जवाबदेही से भाग रही है! विपक्ष-रहित संसद में मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को बिना किसी चर्चा-बहस या असहमति से बहुमत के बाहुबल से पारित करवा सकती है!'

राज्यसभा में विपक्षी दलों के 45 सदस्य किए गए निलंबित

राज्यसभा ने सोमवार को सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्षी दलों के 34 सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए तथा 11 सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित कर दिया। सभापति जगदीप धनखड ने सदन में हंगामे को लेकर विपक्षी दलों के 34 सदस्यों का नाम लिया। आसन द्वारा सदस्यों का नाम (नेम करना) लिया जाता है तो इसे उन सदस्यों को निलंबित करने की प्रक्रिया की शुरुआत माना जाता है। इसके बाद नेता सदन पीयूष गोयल ने 34 सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।
End Of Feed