सावधान...बिपरजॉय के बाद अभी आएंगे 'तेज', 'हमून' और 'मिधिली' जैसे कई तूफान

कुछ समय पहले ही तूफान मोचा आया था जिसका केंद्र ओडिशा था। इस बार बिपरजॉय गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। बिपरजॉय के बाद भी राहत नहीं मिलने वाली है।

Cyclone Biparjoy

Cyclone Biparjoy: अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात तट से टकराने से पहले ही विकराल रूप धारण कर चुका है। इससे निपटने के लिए गुजरात के कच्छ में जखाऊ तट को पूरी तरह खाली करवा लिया गया है। तूफान के आज शाम 4 से 8 बजे के बीच यहां पहुंचने की संभावना है। फिलहाल ये 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि बिपरजॉय बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकता है। इसके मद्देनजर एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात की गई है। इसके अलावा एसडीआरएफ की कई टीमें भी तैनात हैं।

इससे पहले आया था तूफान मोचा

कुछ समय पहले ही तूफान मोचा आया था जिसका केंद्र ओडिशा था। इस बार बिपरजॉय गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। बिपरजॉय के बाद भी राहत नहीं मिलने वाली है। तूफानों के आने का सिलसिला जारी रहने वाला है। बिपरजॉय भारी तबाही मचाने वाला है, लेकिन इसके बाद भी कई तूफान आएंगे। इस क्षेत्र में अगले चक्रवात का नाम 'तेज' (Tej) रखा जाएगा और ये नाम भारत ने दिया है। तेज के बाद, ईरान और मालदीव अपने इलाकों के चक्रवातों का नाम क्रमश: 'हमून' (Hamoon) और 'मिधिली' (Midhili) रखेंगे। इस बार नाम प्रस्तावित करने की बारी बांग्लादेश की थी और उसने बिपरजॉय नाम दिया जिसका अर्थ है आपदा।

बांग्लादेश ने इस तूफान को बिपरजॉय नाम दिया है। यह भारत के पश्चिमी तट को तबाह करते हुए पाकिस्तान के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तूफानों का नाम किस तरह दिया जाता है।

End Of Feed