Ajit Pawar vs Sharad Pawar: चाचा-भतीजे में फिर शुरू हुआ टशन, हार के बाद अजित पवार ने खोज ही लिया मौका; अब क्या करेंगे शरद पवार

Rift Between Ajit Pawar and Sharad Pawar: चाचा-भतीजे की जंग में फिलहाल भतीजा अजित पवार सत्ता के सिंहासन पर विराजमान हैं, हालांकि दोनों पवार में से कौन ज्यादा पावरफुल है इसके बारे में कहने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। इस बीच शरद पवार को घेरने के लिए उनके भतीजे ने एक और मौका तलाश लिया है।

शरद पवार vs अजित पवार।

Ajit Pawar Vs Sharad Pawar After LS Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले सियासी उठापटक का दौर तेज हो चुका है। राजनीति में कब क्या हो जाए, इसका अंदाजा लगा पाना बिल्कुल वैसा ही है, जैसे रेत की ढेर में सुई की तलाश करना। चाचा शरद पवार और भतीजा अजित पवार की लड़ाई में इस बार के लोकसभा चुनाव में चाचा का जलवा पूरे देश ने देखा, जबकि भतीजे की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। एनसीपी में जब दो फाड़ हुआ तो ये कहा जा रहा था कि चाचा को भतीजे ने चारो खाने चित कर दिया, लेकिन जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो चाचा ने भतीजे को धोबी पछाड़ का ट्रेलर दिखाया। अब विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-आजमाशें तेज हो चुकी हैं। भतीजे ने इस लड़ाई का आगाज चालाकी भरे अंदाज में किया है।

अब किस विवाद में चाचा को भतीजे ने घेर लिया?

असली एनसीपी और नकली एनसीपी की लड़ाई के बीच जब लोकसभा चुनान के परिणाम आए तो शरद पवार ने अपने भतीजे को ये समझा दिया कि वो भले ही उम्र से बूढ़े हो गए हैं, लेकिन सियासी चाल के मामले में वो आज भी उनसे कई कदम आगे हैं। शायद यही वजह है कि अजित पवार इस मौके की तलाश में लगे हुए है कि कैसे ये साबित किया जाए कि उनकी एनसीपी ही असली एनसीपी है, इसके लिए वो कोशिश भी करने लगे हैं। अजित पवार ने अपने चाचा की पार्टी को जमकर कोस रहे हैं और इसकी वजह आपको समझाते हैं।

क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले शख्स से मुलाकात पर घमासान

अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शरद पवार की पार्टी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। इस आलोचना की वजह ये है कि शरद पवार की NCP (SP) के एक सांसद, क्रिमिनट बैकग्राउंड वाले शख्स के घर गए। इसी को लेकर अजित पवार गुट ने सवाल उठा दिया। अहमदनगर से नवनिर्वाचित सांसद नीलेश लंके को लेकर विवाद छिड़ा है, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले एक व्यक्ति के घर जाने पर अजित पवार गुट ने राकांपा (एसपी) की आलोचना की।
End Of Feed