हमलों से अपनी ताकत का अहसास कराना चाहता है इस्लामिक स्टेट? अभी भी दुनिया के लिए है गंभीर खतरा

New Orleans attack and ISIS : 2014 के समय सीरिया के ज्यादातर भूभाग और उत्तरी इराक पर एक छत्र राज करने वाला यह आतंकी संगठन 2019 में अपने मुखिया अबू बक्र अल बगदादी की मौत के बाद लगातार कमजोर होता गया। बड़ी संख्या में इसके कमांडर और इसके आतंकवादी मारे गए। अपने हमलों से अमेरिका ने इसकी कमर तोड़ दी। एक तरह से जमीन पर आईएस की मौजूदगी नगण्य हो गई।

नए साल के दिन अमेरिका में हुए हमले।

New Orleans attack and ISIS : दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में नए साल की शुरुआत रक्तरंजित घटनाओं और हमलों से हुई। इस देश में तीन हमले हुए। अमेरिका को दहलाने की साजिश हुई। इन हमलों ने अमेरिका में नए साल के जश्न को फीका तो किया ही, अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए। एफबीआई जैसी दुनिया की बेहतरीन सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों को इन हमलों की भनक तक नहीं लग पाई। ये हमले बताते हैं कि दुनिया की सुरक्षा की गारंटी लेकर अपनी पीठ थपथपाने वाला अमेरिका ऐसी घटनाओं को रोकने में उसी तरह से असहाय और लाचार है जैसे कि अन्य देश।

नए साल पर अमेरिका में 3 हमले

सबसे बड़ा हमला बुधवार तड़के न्यू ऑरलियंस में हुआ। यहां नए साल के स्वागत का जश्न मना रहे लोगों पर एक व्यक्ति ने पिकअप ट्रक चढ़ा दिया। हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग भी की। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए। बाद में पुलिस एनकाउंटर में यह हमलावर मारा गया। हमलावर की पहचान अमेरिकी नागरिक शमसुद्दीन जबर (42) के रूप में हुई। आरोपी के पिकअप ट्रक पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का झंडा लगा था। जबर 42 वर्षीय पूर्व सैनिक था और वह अमेरिका सेना के साथ अफगानिस्तान भी जा चुका था। हमले से पहले उसने अपना एक वीडियो पोस्ट किया और इसमें आईएस से जुड़ाव होने की बात कही। एफबीआई और अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां जबर के इस्लामिक स्टेट से जुड़ाव की जांच भी कर रही हैं।

क्वींस में नाइट क्लब के बाहर फायरिंग

तो दूसरा हमला नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास स्थित होटल के बाहर हुआ। यहां ‘टेस्ला साइबरट्रक’ में विस्फोट हो जाने से उसमें सवार एक संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई। इसे भी संदिग्ध आतंकवादी हमला माना जा रहा है। टेस्ला साइबर ट्रक में मोर्टार और ईंधन के कनस्तर रखे हुए थे। हमले की तीसरी घटना न्यूयॉर्क के क्वींस में हुई। यहां एक नाइट क्लब के बाहर जुटी भीड़ पर कुछ लोगों के एक समूह ने कम से कम 30 गोलियां चलाईं, जिसमें 10 लोग घायल हो गए जिनमें ज्यादातर किशोर थे।

End Of Feed