Sharad Pawar News: शरद पवार के इस्तीफे के बाद कौन संभालेगा NCP की कमान, अजीत पवार या फिर सुप्रिया सुले

Sharad Pawar News: शरद पवार के पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के ऐलान के बाद समर्थकों के हंगामे को शांत कराने के लिए अजीत पवार खासे तत्पर दिखे। उन्होंने समर्थकों से कहा कि वे पवार साहब को अपना फैसला बदलने के लिए ना कहें। पवार साहब हमारा नेतृत्व करते रहेंगे।

शरद पवार का उत्तराधिकारी कौन (फोटो- फेसबुक)

Reported By- प्रतिभा ज्योति: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के चीफ शरद पवार ने दो मई को अचानक पार्टी अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। यह सुनकर जहां महाराष्ट्र की सियासत में हंगामा मच गया, वहीं उनके समर्थकों में भारी निराशा फैल गई। समर्थक जिस एनसीपी की कल्पना शरद पवार के बिना नहीं कर सकते, उसी शरद पवार ने अब पार्टी के काम से आराम लेने का फैसला किया है।
24 साल से NCP की कमान पवार के हाथ में
समर्थकों ने शरद पवार से अपील की है कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें, लेकिन पवार यह संकेत दे रहे हैं कि वे अपना फैसला नहीं बदलने वाले हैं। नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए उन्होंने एक नई कमेटी के गठन का सुझाव भी दिया है। ऐसे में सवाल है कि 1999 में एनसीपी के गठन के 24 साल तक शरद पवार जिस पार्टी के अध्यक्ष रहे, उसकी कमान अब कौन संभालेगा? उनके भतीजे अजीत पवार या उनकी बेटी सुप्रिया सुले? वैसे छगन भुजबल, जयंत पाटिल और प्रफुल्ल पटेल भी पार्टी के वरिष्ठ नेता है, लेकिन रेस में अजीत पवार और सुप्रिया सुले आगे हैं।
अजीत पवार की तत्परता
शरद पवार के पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के ऐलान के बाद समर्थकों के हंगामे को शांत कराने के लिए अजीत पवार खासे तत्पर दिखे। उन्होंने समर्थकों से कहा कि वे पवार साहब को अपना फैसला बदलने के लिए ना कहें। पवार साहब हमारा नेतृत्व करते रहेंगे। नए नेतृत्व को मौका मिलना चाहिए। बेहद चतुराई से कहे गए अजीत पवार के इस बयान से जाहिर होता है कि पार्टी अध्यक्ष की कमान वे अपने हाथों में लेने के लिए तैयार बैठे हैं।
End Of Feed