गन कल्चर, अबॉर्शन, अर्थव्यवस्था पर क्या सोचती हैं कमला हैरिस, अमेरिकी चुनाव में हावी हैं ये मु्द्दे

US Presidential Election 2024 : अमेरिका में प्रवासी संकट एक बड़ा मुद्दा रहा है। प्रवासियों के मुद्दों पर उम्मीदवारों की राय जीत और हार तय करने में बड़ा भूमिका बनाती है। इस मुद्दे पर कमला की राय समय-समय पर बदलती रही है। साल 2020 के चुनाव प्रचार में कमला ने प्रवासी डिटेंशन को बंद करने की बात कही थी।

अमेरिका में नवंबर में है राष्ट्रपति चुनाव।

मुख्य बातें
  • अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए माहौल पूरी तरह बन चुका है
  • 10 सितंबर को डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच होगी डिबेट
  • दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है, मुद्दों पर जनता देगी वोट

Kamala Harris : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवार बनने के बाद कमला हैरिस की रेटिंग में जबर्दस्त उछाल है। तमाम सर्वे उन्हें आगे बता रहे हैं। डेमोक्रेट पार्टी की रैलियों में एक नया जोश और उमंग देखा जा रहा है। महिलाओं सहित हर वर्ग में कमला के प्रशंसक और समर्थक नवंबर में होने वाले चुनाव को काफी दिलचस्प और रोचक बना रहे हैं। हालांकि, अमेरिकी जनता मुद्दों पर उम्मीदवारों की राय को देखते हुए अपना राष्ट्रपति चुनती है। हर बार की तरह इस बार भी ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिन पर अमेरिकी वोट करेंगे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अलग-अलग मुद्दों पर कमला हैरिस का रुख और उनकी राय क्या है-

अर्थव्यवस्था

सबसे पहले अमेरिकी अर्थव्यवस्था की अगर बात करें तो एक सीनेटर के रूप में कमला ने कई ऐसे कदम उठाए जिनकी सराहना हुई। पेड फैमिली लीव, सस्ता घर और निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए वह प्रगतिशील नीतियां लेकर आईं। उप राष्ट्रपति बनने के बाद आर्थिक सुधारों एवं फैसलों को पारित कराने में वह बाइडेन को भरपूर सहयोग करती आई हैं। बुनियादी संरचना और ग्रीन एनर्जी में बड़े निवेश का रास्ता खोलने में बड़ी भूमिका निभाने वाली कमला के सामने महंगाई एक बड़ा मुद्दा है। बढ़ती महंगाई का बोझ और उसकी मार से आम अमेरिकी नागरिक परेशान है। लोगों की आर्थिक मुसीबतें कम करने के लिए कमला ने अपना आर्थिक प्लान शेयर किया है। उन्होंने पहली बार घर खरीदने के लिए आर्थिक मदद देने, न्यूबॉर्न पैरेंट्स के लिए टैक्स क्रेडिट और महंगाई काबू में करने के लिए उन्होंने ग्रासरी स्टोर की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण लाने का वादा किया है। अपने कंवेंशन स्पीच में कमला ने कहा कि वह एक ऐसी अर्थव्यवस्था चाहती हैं जहां सभी के लिए प्रतिस्पर्धा करने और आगे बढ़ने का मौका हो।

End Of Feed