अजित पवार के साथ होने वाला है खेला? भतीजे को ऐसे सबक सिखा सकते हैं चाचा; समझें शरद पवार का प्लान

Chacha vs Bhatija: महाराष्ट्र के चाचा ने अपने भतीजे से बदला लेने का प्लान शायद बना लिया है, पिछले कई दिनों से ये चर्चा चल रही है कि अजित पवार के अंदाज में ही शरद पवार अपने भतीजे की पार्टी में दरार बनाने की योजना पर विचार कर रहे हैं। एक बार फिर इसके संकेत सामने आए हैं।

महाराष्ट्र अब शरद पवार करेंगे खेला?

Sharad Pawar Plan For Maharashtra Assembly Election: वो कहावत है न, जैसे को तैसा... अपने भतीजे अजित पवार को सबक सिखाने के लिए चाचा शरद पवार ने अपनी कमर कस ली है। जहां एक ओर अजित पवार और सूबे के तमाम नेता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं चाचा शरद अपने विरोधियों की कमजोर कड़ी पर चोट करने पर जोर दे रहे हैं। महाराष्ट्र की सियासत में मराठा योद्धा कहे जाने वाले शरद पवार ने अपने भतीजे की बगावत के लिए उन्ही के अंदाज में बदला धूल चटाने का मन बनाया है। इसकी प्लानिंग क्या हो सकती है, आपको इस लेख के जरिए समझाते हैं।

भतीजे से बदला लेने की क्या हो सकती है रणनीति?

अजित पवार ने जिस तरह पिछले साल अपने चाचा शरद पवार की पार्टी एनसीपी को दो हिस्से में बांट दिया था और ज्यादातर नेताओं को अपने साथ लाकर हर किसी को सन्न कर दिया था। बिल्कुल उसी तरह अब चाचा भी भतीजे की पार्टी में दो फाड़ कर सकते हैं। अजित पवार के खेमे में अभी भी उन्हीं नेताओं का बोलबाला है, जो कभी उनके चाचा के खास हुआ करते थे। इस कतार में छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल का नाम अव्वल दर्जे पर आता है। छगन भुजबल ने ऐसा कदम उठाया, जिससे ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले फिर बड़ा खेला होने वाला है?

भुजबल ने अजित पवार के चाचा शरद से की मुलाकात

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। इससे एक दिन पहले मराठा आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने को लेकर भुजबल ने पवार पर इशारों-इशारों में निशाना साधा था और अगले ही दिन वो शरद पवार से मिलने पहुंच गए, ऐसे में सवाल तो उठेगा ही कि क्या सूबे में फिर कोई खेला होने वाला है।
End Of Feed