कैसे चाचा शरद पवार से पार पाएंगे अजित पवार? महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बनाया ये खास प्लान; समझें रणनीति

Maharashtra Politics: ऐसा पहली बार होगा कि शरद पवार और अजित पवार दोनों महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पहले चाचा और भतीजे एकसाथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते थे। लेकिन अब दोनों की राह अलग हो चुकी है। आपको रणनीति समझाते हैं।

शरद पवार vs अजित पवार।

Ajit Pawar vs Sharad Pawar: महाराष्ट्र के सियासी इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार आमने सामने होंगे। इस बार के लोकसभा चुनाव के नतीजों में सबने देखा कि चाचा ने भतीजे को बुरी तरह पटखनी दी। अब अजित इस कोशिश में हैं कि वो कैसे अपने चाचा से बदला लें। वो बार-बार कोशिशें कर रहे हैं, जैसे विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते शरद पवार समर्थित उम्मदवार को हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि ये समझना मुश्किल नहीं है कि विधानसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव में जमीन आसमान का अंतर है।

चाचा शरद से कैसे दो-दो हाथ करेंगे अजित पवार?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तमाम सियासी दलों ने अपनी जोर-आजमाइश तेज कर दी है। इसी कड़ी में अजित पवार ने भी बारामती से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। शरद पवार के गढ़ बारामती से भतीजे अजित पवार का हुंकार भरना ये साफ जाहिर करता है कि चुनाव में चाचा बनाम भतीजे की लड़ाई बेहद दिलचस्प होने वाली है। इस चुनाव में ये भी तय होना है कि असली एनसीपी की कमान किसके पास है?

जब चाचा ने भतीजे को बताया कि असली एनसीपी कौन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में पिछले साल हुई टूट के बावजूद महाराष्ट्र में हुए लोकसभा चुनाव में शरद पवार ने अग्रिम मोर्चे पर कमान संभाली और पार्टी को आठ सीटों पर जीत दिलाते हुए राज्य की राजनीति में अपने कद को और ऊंचा किया। उन्होंने अपने भतीजे को न सिर्फ सबक सिखाया, बल्कि ये भी बताया कि जिन्होंने अपनी उंगली पकड़ाकर राजनीति की बारीकियां सिखाई, उससे पंगा लोगे तो हश्र बुरा ही होगा। शरद की अगुवाई वाली राकांपा (एसपी) ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के साझेदारों के साथ बनी सहमति के तहत राज्य में 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उनमें से आठ पर जीत हासिल की। यानी शरद की पार्टी का स्ट्राइक रेट 80 फीसदी रहा। इस जीत के जरिए चाचा ने ये साफ कर दिया कि आखिर कौन असली एनसीपी है।
End Of Feed