यूपी में अखिलेश यादव करेंगे खेला? बार-बार क्यों कर रहे हैं इशारे, उपचुनाव के लिए बनाया खास प्लान

UP Politics: क्या उत्तर प्रदेश में कोई बड़ा सियासी खेला होने वाला है? ऐसे सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी में अंदरूनी कलह की खबरें आ रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव कोई मौका भुनाने से चूक नहीं रहे हैं। वो बार-बार ऐसे इशारे कर रहे हैं। आपको सियासत समझाते हैं।

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के लिए बनाया ये खास प्लान।

Akhilesh Yadav Plan for Uttar Pradesh: यूपी को यूं ही नहीं सियासत के सेंटर पॉइंट कहते हैं, कहावत है कि दिल्ली की कुर्सी का रास्ता यूपी के राजनीतिक गलियारे से ही होकर गुजरता है। उत्तर प्रदेश के राजनीति जिस ओर करवट लेती है, उसका पलड़ा अपने आप भारी हो जाता है। उसकी वजह हर कोई समझता है, सबसे अधिक 80 लोकसभा सीटों वाला ये सूबा किसी की सरकार बनाने और गिराने का बूता रखता है। इन दिनों उत्तर प्रदेश में भाजपा के अंदरूनी मनमुटाव की खबरें सुर्खियों में हैं। तो वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं।

बार-बार भाजपा की चुटकी ले रहे अखिलेश

बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में जो हार झेलनी पड़ी, उसकी वजह योगी ने साफ कर दी। हाल ही में हुए प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद ये खबरें सामने आने लगीं कि इस वक्त यूपी बीजेपी में सबकुछ चंगा नहीं है। पार्टी में अंदरूनी उठापटक तेज होती नजर आ रही है। चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद से ही विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने चुटकी लेनी शुरू कर दी। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस लगातार मौके का फायदा उठाने की कोशिश में जुटी हैं। यहीं वजह है कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव बार-बार ये इशारा कर रहे हैं कि आगामी समय में यूपी में भाजपा के साथ खेला हो सकता है। पहले आपको बताते हैं कि अखिलेश ऐसा क्या कह और कर रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव।

तस्वीर साभार : Times Now Digital

अखिलेश का प्लान '100 लाओ, सरकार बनाओ'

जहां राजनीतिक महकमों में ये चर्चा तेद हो रही थी कि क्या भाजपा में फूट पड़ रही है, इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐसा बयान दिया कि हर कोई समझ के भी नासमझ बना रहा। उन्होंने भाजपा में राजनीतिक चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इशारों-इशारों में कहा है 'मानसून पेशकश है-100 लाओ और सरकार बनाओ।'

End Of Feed