होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

आंध्र प्रदेश में BJP के दोनों हाथों में लड्डू! चंद्रबाबू नायडू के साथ-साथ जगन मोहन रेड्डी की भी NDA में एंट्री की चाहत; समझिए AP का समीकरण

Andhra Pradesh Election: राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी और टीडीपी का गठबंधन फाइनल चरण में है। टीडीपी पहले भी बीजेपी के साथ रह चुकी है, लेकिन राज्य के मुद्दे पर चंद्रबाबू नायडू बीजेपी से अलग हो गए थे।

ap ndaap ndaap nda

आंध्र प्रदेश में बीजेपी के साथ लिए टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस दोनों गठबंधन को इच्छुक (फोटो- BJP&PTI)

Andhra Pradesh Election: आंध्र प्रदेश में बीजेपी के दोनों हाथों में लड्डू दिख रहा है। आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। यहां कांग्रेस तोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले जगन मोहन रेड्डी सत्ता में हैं और विपक्ष में तेलगु देशम पार्टी यानि कि टीडीपी, जिसके नेता चंद्रबाबू नायडू हैं। दोनों ही पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए लालायित दिख रही है। दोनों के शीर्ष नेता, बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। अब बीजेपी किसके साथ जाएगी ये देखने वाली बात होगी, क्योंकि उसी हिसाब से आंध्र प्रदेश का समीकरण भी बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें- पहले छोटी पार्टियों पर निशाना और फिर बड़ी पर, जानिए कैसे चुनाव से पहले ही BJP ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को कर दिया पस्त

टीडीपी का समीकरण

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी और टीडीपी का गठबंधन फाइनल चरण में है। टीडीपी पहले भी बीजेपी के साथ रह चुकी है, लेकिन राज्य के मुद्दे पर चंद्रबाबू नायडू बीजेपी से अलग हो गए थे। अब चंद्रबाबू नायडू सत्ता से बाहर हैं और कई केस में फंसे हैं। जेल भी जा चुके हैं। कहा जाता है कि टीडीपी जब भी बीजेपी के साथ सत्ता मे गई है, उसे फायदा हुआ है। टीडीपी पर कांग्रेस की ओर से जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला भी डोरे डाल रही है, लेकिन चंद्रबाबू नायडू जानते हैं कि कांग्रेस के साथ जाने से ज्यादा फायदा उन्हें बीजेपी के साथ होगा। मोदी के चेहरे से उन्हें कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा वोट हासिल हो सकता है। जिससे वो सत्ता में वापसी कर सकती हैं। वहीं कांग्रेस का आंध्र प्रदेश में आज भी जनाधार है, वो कम सीटों पर समझौते नहीं करेगी, जबकि बीजेपी का उतना जनाधार नहीं है, वो कांग्रेस से कम सीटों पर गठबंधन कर सकती है।

End Of Feed