विपक्ष पर हमलावर होगी BJP, ओबीसी कोटा पर NCBC की रिपोर्ट ने भगवा पार्टी को दिया मौका

NCBC report : सूत्रों का कहना है कि इन राज्यों में भाजपा के नेता एवं मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विपक्ष पर हमलावर होंगे। पार्टी इसे एक बड़ा मुद्दा बनाते हुए ओबीसी में अपनी पकड़ पहले से ज्यादा मजबूत करेगी। इन संवाददाता सम्मेलनों के जरिए भगवा पार्टी विपक्ष के एंटी-ओबीसी मानसिकता को बेनकाब करेगी।

विपक्ष को अब एंटी-ओबीसी बताएगी भाजपा।

NCBC report : राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग (एनसीबीसी) की रिपोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को विपक्ष को घेरने का मौका दे दिया है। दरअसल, एनसीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण लागू करने में उसे खामियां मिली हैं। इस रिपोर्ट के बाद भगवा पार्टी ने पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार एवं पंजाब सरकार पर हमला बोलने के लिए ओबीसी समुदाय के अपने शीर्ष मंत्रियों एवं नेताओं को मैदान में उतारने का फैसला किया है। बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस, बिहार में जद-यू, राजद, बंगाल में टीएमसी और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है।
भाजपा ने फैसला किया है कि इस रिपोर्ट के आधार पर वह इन राज्य सरकारों को घेरेगी। एनसीबीसी का दावा है कि इन राज्यों के सत्तारूढ़ दलों ने तुष्टिकरण की राजनीति के आगे झुकते हुए ओबीसी के योग्य उम्मीदवारों को उनके आरक्षण के अधिकार से वंचित किया है। सूत्रों का कहना है कि इन राज्यों में भाजपा के नेता एवं मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विपक्ष पर हमलावर होंगे। पार्टी इसे एक बड़ा मुद्दा बनाते हुए ओबीसी में अपनी पकड़ पहले से ज्यादा मजबूत करेगी। इन संवाददाता सम्मेलनों के जरिए भगवा पार्टी विपक्ष के एंटी-ओबीसी मानसिकता को बेनकाब करेगी।
भाजपा के एक बड़े नेता ने कहा 'सामाजिक न्याय को लेकर विपक्ष के ये नेता भाजपा सरकार पर सवाल उठते रहते हैं। यह उसी सामाजिक न्याय पर हमला है जब ओबीसी को उनके वाजिब हक से वंचित किया जाता है। इन चार राज्य सरकारों ने ओबीसी के योग्य उम्मीदवारों को उनके हक से वंचित किया है।'
End Of Feed