केजरीवाल और ममता की मुलाकात, कांग्रेस के लिए कितनी टेंशन की बात? समझिए सियासी बिसात

Mamata With Kejriwal: विपक्षी पार्टियों के गठबंधन 'INDIA' में पड़ी दरार किसी से छिपी नहीं है, इस बीच इंडिया की बैठक से ठीक एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। ये मुलाकात कांग्रेस की टेंशन में इजाफा कर सकती है। आपको सियासी मायने समझाते हैं।

ममता-केजरीवाल की मुलाकात से टेंशन में कांग्रेस?

Lok Sabha Election 2024: एकता का राग अलापने वाली विपक्षी पार्टियों के बीच बीते विधानसभा चुनाव में जमकर सिरफुटव्वल देखने को मिला, जब वो एक-दूसरे के लिए गड्ढे खोदते दिखे। आम आदमी पार्टी बनाम कांग्रेस, सपा बनाम कांग्रेस और कांग्रेस बनाम टीएमसी की लड़ाई खुलकर सामने आई। इस बीच 19 दिसंबर को विपक्षी दलों के गुट की बैठक से ठीक पहले ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात से कहीं न कहीं कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में कांग्रेस को मिली करारी हार बैठक में पार्टी के पक्ष को निश्चित कमजोर करेगी।

ममता बनर्जी से मिले अरविंद केजरीवाल

विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस ‘इंडिया’ की बैठक से एक दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साउथ एवेन्यू आवास पर हुई इस बैठक में करीब 45 मिनट तक चर्चा हुई, हालांकि केजरीवाल ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की। इसके ठीक बाद केजरीवाल ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में मची भीतरी कलह के बीच ये मुलाकात कांग्रेस के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है।

'इंडिया' की आपसी लड़ाई बढ़ा रही गठबंधन की चिंता

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही अब तक विपक्षी गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बन सकी है। 'NDA' vs 'INDIA' के बीच होने वाली चुनावी लड़ाई से पहले ही 'इंडिया' की आपसी लड़ाई चिंता बढ़ा रही है। हाल ही में गठबंधन के चार बड़े दलों के एक-दूसरे के प्रति मनमुटाव देखने को मिली। इनमें कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी और आम आदमी पार्टी शामिल हैं। इस रंजिश का आगामी चुनावों में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। पहले केजरीवाल ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला, फिर कांग्रेस ने दीदी की टीएमसी में सेंध लगाने की कोशिश की। फिर मध्य प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस ने कुछ ऐसा किया कि समाजवादी पार्टी की नाराजगी खुलकर सामने आ गई।

End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed