विपक्षी दलों को केजरीवाल ने कर दिया कन्फ्यूज, 'INDIA' का क्या होगा? समझें सियासत

Lok Sabha Elections 2024: अरविंद केजरीवाल बार-बार ये संकेत दे रहे हैं कि विपक्षी दलों के गठबंधन से उन्हें कोई खास लेना-देना नहीं है, तभी तो वो खुद ही ऐलान कर रहे हैं कि इस राज्य में इतने सीट पर लड़ेंगे, पंजाब की सभी सीटों पर लड़ेंगे। जबकि INDI गठबंधन ने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की।

लोकसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल का प्लान।

Kejriwal Plan For Lok Sabha Chunav: एक तरफ केजरीवाल विपक्षी दलों के गठबंधन 'INDIA' से बगावत के मूड में नजर आ रहे हैं, तो दूसरी ओर उनकी पार्टी ये दावा कर रही है कि आम आदमी पार्टी वो गठबंधन के साथ खड़ी है। हालांकि लोकसभा चुनाव के पहले सियासी महकमों में इस बात की हलचल तेज हो चुकी है कि ममता बनर्जी, नीतीश कुमार के बाद क्या अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी विपक्षी खेमे को गच्चा देंगे?

आखिर क्या है केजरीवाल का असल प्लान?

पंजाब, दिल्ली, हरियाणा की लोकसभा सीटों पर केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने नजर गड़ाए रखी है। पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं, जहां AAP ने इस बात की घोषणा कर दी है कि सभी सीटों पर वो अकेले ही ताल ठोकेगी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि केजरीवाल के इस फैसले के चलते कांग्रेस से कलेश होना तय है। वहीं कहा ये जा रहा है कि दिल्ली की 7 लोकसभी सीटों पर कांग्रेस और आप के बीच समझौता हो चुका है। वहीं हरियाणा की 10 सीटों में से ज्यादातर सीटों पर केजरीवाल की पार्टी चुनाव लड़ने की चाहत बयां कर रही है। आप ने पहले ही ये ऐलान कर दिया है कि वो राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

केजरीवाल के बयान के क्या हैं सियासी मायने?

विपक्षी गठबंधन में सभी क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस से खफा-खफा नजर आ रही हैं। पहले ही ममता बनर्जी की टीएमसी और नीतीश कुमार की जदयू ने INDIA को गच्चा दे दिया, अब केजरीवाल के भी तेवर ऐसे ही दिख रहे हैं। अखिलेश यादव भले ही कांग्रेस के साथ होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन बीते दिनों चले जुबानी जंग से ये कहा जा सकता है कि वो भी अपनी अलग राह चुनने के बारे में सोच सकते हैं। इन सबके बीच अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में ये घोषणा की कि उनकी पार्टी अगले 10-15 दिन में राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट और एकमात्र चंडीगढ़ संसदीय सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

End Of Feed