विपक्षी दलों का ये कैसा गठबंधन? INDIA में साथ, पर पंजाब में कांग्रेस और आप अलग-अलग लड़ेंगे चुनाव!

Lok Sabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले खुद ही ये ऐलान कर दिया था कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अब सूत्रों ने ये दावा किया है कि कांग्रेस और आप दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गए हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने सियासत को कन्फ्यूज करके रख दिया है। समझिए समीकरण।

पंजाब में आम आदमी पार्टी vs कांग्रेस।

Kejriwal Plan For Punjab: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच पंजाब की डील फिक्स हो चुकी है। दोनों पार्टियां यहां अलग-अलग अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन- इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूजिव अलायंस (INDIA) का समीकरण फिलहाल हर किसी के समझ के बाहर की बात है। कांग्रेस और आप गठबंधन में साथी तो रहेंगे, मगर पंजाब में दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ने पर सहमत हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने तो पहले ही इसका ऐलान कर दिया था कि उनकी पार्टी पंजाब की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ऐसे में वो कहीं न कहीं कांग्रेस के लिए मुसीबत बढ़ाने पर उतारू हैं।

क्या है सारा माजरा? समझिए पंजाब का सियासी समीकरण

ये खबर उस वक्त सामने आई जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी के आवास पर लंच के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे। इसी बीच सूत्रों ने सीएम केजरीवाल के हवाले से बताया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ने पर सहमत हो गए हैं। बताया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने खड़गे के लंच पर पहुंचने से पहले यह टिप्पणी की।

पंजाब में नहीं बनी बात, अब दिल्ली में क्या होगा?

वैसे केजरीवाल ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि उनकी पार्टी पंजाब में समझौता करने के मूड में नहीं है। सवाल ये उठता है कि फिर ये कैसा समझौता है कि कुछ सीटों पर दोनों पार्टियों के नेता साथ-साथ चुनाव लड़ेंगे, प्रचार करेंगे और एक-दूसरे के उम्मीदवारों की तारीफ करेंगे, लेकिन कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और जमकर विरोध करेंगे। सवाल ये भी है कि पंजाब में तो कांग्रेस और आप के बीच बात नहीं बनी, अब दिल्ली में क्या होगा? अरविंद केजरीवाल के हवाले से कहा गया कि लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत जारी है और जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

End Of Feed