क्या होती Point Blank Range, जिससे Atique Ahmed बना दिया गया अतीत? जानिए

Atique Ahmed Death News in Hindi: दअसल, गैंगस्टर से नेता बने 60 बरस के अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल, 2023 रात को लगभग 10 बजे के आस-पास तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग के जरिए हत्या कर दी। पुलिस उस वक्त दोनों को यूपी के प्रयागराज में एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। अतीक और अशरफ उस वक्त मीडिया वालों के सवालों के जवाब दे रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ था और यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया था।

Atique Ahmed Death News in Hindi: माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद का मर्डर प्वॉइंट ब्लैंक रेंज से हुआ था। तीनों हमलावर (23 साल के हमीरपुर के सनी, 22 साल के बांदा के लवलेश तिवारी और 18 साल के कासगंज के अरुण कुमार मौर्य) पुलिस की मौजूदगी में मीडिया के सामने आए और ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करने लगे थे।

15 अप्रैल, 2023 की रात 10 बजे के आसपास की इस वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने खास विदेशी पिस्टल का इस्तेमाल किया था। हालांकि, सोमवार (17 अप्रैल, 2023) को तीनों को यूपी के प्रयागराज की सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जिला कारागार में शिफ्ट कर दिया गया। आइए, जानते हैं प्वॉइंट ब्लैंक रेंज के बारे में:

सरल भाषा में समझें तो प्वॉइंट ब्लैंक रेंज का मतलब किसी को बेहद करीब से गोली मारने से है। गोली चलाने वाला इस स्थिति में अपने टारगेट से बिल्कुल सटा होता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस तरह से फायर किए जाने के बाद टारगेट के बचने की उम्मीद न के बराबर होती है।

End Of Feed