Guddu Muslim बम बनाने से लेकर फेंकने में है उस्तादः Atique Ahmed के 'कर्ज' तले यूं दबा, ऐसा है आपराधिक इतिहास
Who is Guddu Muslim, Atique Ahmed Death News in Hindi: यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम एक शूटर है, जिसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। अतीक ने उसका इस्तेमाल उमेश पाल के मर्डर में किया था। 15 अप्रैल 2023 की रात जब अतीक और उसके भाई का मर्डर हुआ तो अशरफ के आखिरी शब्दों में गुड्डू मुस्लिम का ही नाम था।
गुड्डू मुस्लिम। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
Who is Guddu Muslim, Atique Ahmed Death News in Hindi: माफिया और गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम बम बनाने से लेकर उन्हें फेंकने में उस्ताद है। ऐसा माना जाता है कि जब-जब वह मुसीबत में फंसा है, तब-तब उसे अतीक ने वहां से निकाला है। फिर चाहे जमानत दिलाना हो या फिर आर्थिक तौर पर पैसों के जरिए मदद करना। आइए, जानते हैं कि अतीक के इस शूटर का कैसा आपराधिक इतिहास रहा है:
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) के चीफ अमिताभ यश ने सोमवार (17 अप्रैल, 2023) को आपके प्रिय हिंदी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत को बताया, "गुड्डू एक शूटर है, जिसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। अतीक ने गोरखपुर के एक केस में उसकी जमानत कराई थी, तब से वह उसके साथ था। उसके साथ बड़ी संख्या में लोग हथियार लेकर चला करते थे।"
बकौल अमिताभ, "अतीक ने उसका इस्तेमाल उमेश पाल के मर्डर में किया था। सीसीटीवी कैमरा में पूरी घटना कैद हुई थी, जिसे पूरे देश ने देखा है। जितने लोग भी हैं, उनमें वह स्वतंत्र तौर पर क्राइम को अंजाम दे सकता है। ऐसे में उसे रोकना मुश्किल है।" देखें, Times Now Navbharat से UP STF के प्रमुख की बातचीत:
उन्होंने आगे बताया- ऐसी जानकारी है कि अतीक के शूटर्स में यह अहम आदमी था और कौन-कौन सी घटनाओं को इसने अंजाम दिया है...फिलहाल इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है। जांच में यह भी अहम विषय है कि इनके गिरोह के पास खास हथियार थे। जब यह घटना हुई थी, उसमें भी हम सबने देखा कि परिष्कृत हथियारों का इस्तेमाल हुआ। फिर प्रयागराज पुलिस ने एक हत्यारों के गैंग से हथियारों का जखीरा बरामद किया।
गुड्डू 'बमबाज़' को कितना जानते हैं आप?- मर्डर से ऐन पहले अतीक के भाई अशरफ अहमद के मुंह से गुड्डू मुस्लिम का ही नाम निकला था।
- प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में जन्मे गुड्डू ने बड़ी छोटी उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था।
- यूपी के प्रयागराज में उसका लंबा-चौड़ा क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है।
- 1997 में उस पर यूपी के लखनऊ में लामार्टिनियर स्कूल के टीचर की हत्या का आरोप लगा था, जिसमें वह अरेस्ट भी हुआ था।
- अतीक की ओर से एक केस में बेल दिलाए जाने के बाद से वह उसके साथ हो लिया था।
- अहमद ने आठ लाख रुपए देकर उसकी कथित मदद भी की थी, जब वह बहुत बीमार हो गया था।
- अतीक का कर्ज चुकाने के लिए ही उसने उमेश पाल पर हमला किया था और अटैक के दौरान बम इस्तेमाल किए थे।
- अतीक के परिवार के लोगों की तरह वह भी उमेश पाल मर्डर केस में एक आरोपी है।
- चूंकि, वह बम बनाने और उन्हें फेंकने में माहिर माना जाता है। यही वजह है कि कुछ लोग उसे गुड्डू बमबाज भी कहते हैं।
- गुड्डू बंदूकों के बजाय बॉम्ब (बम) को अपने हथियार के रूप में इस्तेमाल करता रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
क्या दस्तक देने लगा है थर्ड फ्रंट? RJD प्रमुख लालू यादव को भी दिखी ममता में उम्मीद
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
Newly Launched Govt Schemes: 2024 में कौन-कौन सी योजनाएं लेकर आई मोदी सरकार, जिसपर टिका है नए भारत का 'भविष्य'
संभल के बाद अब जौनपुर की अटाला मस्जिद पर विवाद: धर्म-इतिहास से जुड़ी हैं हिंदू-मुस्लिम पक्ष के दावों की जड़ें
कौन है अबू मो. अल जुलानी जिसने पलट दी सीरिया में असद परिवार की दशकों पुरानी सत्ता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited