Guddu Muslim बम बनाने से लेकर फेंकने में है उस्तादः Atique Ahmed के 'कर्ज' तले यूं दबा, ऐसा है आपराधिक इतिहास

Who is Guddu Muslim, Atique Ahmed Death News in Hindi: यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम एक शूटर है, जिसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। अतीक ने उसका इस्तेमाल उमेश पाल के मर्डर में किया था। 15 अप्रैल 2023 की रात जब अतीक और उसके भाई का मर्डर हुआ तो अशरफ के आखिरी शब्दों में गुड्डू मुस्लिम का ही नाम था।

गुड्डू मुस्लिम। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Who is Guddu Muslim, Atique Ahmed Death News in Hindi: माफिया और गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम बम बनाने से लेकर उन्हें फेंकने में उस्ताद है। ऐसा माना जाता है कि जब-जब वह मुसीबत में फंसा है, तब-तब उसे अतीक ने वहां से निकाला है। फिर चाहे जमानत दिलाना हो या फिर आर्थिक तौर पर पैसों के जरिए मदद करना। आइए, जानते हैं कि अतीक के इस शूटर का कैसा आपराधिक इतिहास रहा है:

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) के चीफ अमिताभ यश ने सोमवार (17 अप्रैल, 2023) को आपके प्रिय हिंदी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत को बताया, "गुड्डू एक शूटर है, जिसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। अतीक ने गोरखपुर के एक केस में उसकी जमानत कराई थी, तब से वह उसके साथ था। उसके साथ बड़ी संख्या में लोग हथियार लेकर चला करते थे।"

बकौल अमिताभ, "अतीक ने उसका इस्तेमाल उमेश पाल के मर्डर में किया था। सीसीटीवी कैमरा में पूरी घटना कैद हुई थी, जिसे पूरे देश ने देखा है। जितने लोग भी हैं, उनमें वह स्वतंत्र तौर पर क्राइम को अंजाम दे सकता है। ऐसे में उसे रोकना मुश्किल है।" देखें, Times Now Navbharat से UP STF के प्रमुख की बातचीत:

उन्होंने आगे बताया- ऐसी जानकारी है कि अतीक के शूटर्स में यह अहम आदमी था और कौन-कौन सी घटनाओं को इसने अंजाम दिया है...फिलहाल इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है। जांच में यह भी अहम विषय है कि इनके गिरोह के पास खास हथियार थे। जब यह घटना हुई थी, उसमें भी हम सबने देखा कि परिष्कृत हथियारों का इस्तेमाल हुआ। फिर प्रयागराज पुलिस ने एक हत्यारों के गैंग से हथियारों का जखीरा बरामद किया।

End Of Feed