UP की इस सीट से लगातार तीसरी बार नहीं जीत सकी है कोई पार्टी, BJP बदल चुकी है प्रत्याशी, दलित वोटरों के हाथ में जीत की कमान

Barabanki Lok Sabha Constituency: बाराबंकी लोकसभा सीट पर किसी एक पार्टी का कभी कब्जा नहीं रहा है। कभी कांग्रेस, कभी सपा, कभी बसपा, कभी बीजेपी तो कभी निर्दलीय। 2014 से इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है।

बाराबंकी लोकसभा सीट का इतिहास

Barabanki Lok Sabha Constituency: उत्तर प्रदेश में एक ऐसी लोकसभा सीट है, जहां लगातार तीन बार कोई भी पार्टी नही जीत पाई है। इस सीट से बीजेपी पिछले दो बार से लगातार जीत चुकी है, तीसरी बार वो जीत की कोशिश में है। वहीं कांग्रेस इस सीट पर जीत दर्ज कर इतिहास को बरकरार रखने की कोशिश में है। इस सीट का नाम है बाराबंकी लोकसभा सीट। इस सीट का इतिहास गजब का है।

बाराबंकी लोकसभा सीट का इतिहास

बाराबंकी लोकसभा सीट पर किसी एक पार्टी का कभी कब्जा नहीं रहा है। कभी कांग्रेस, कभी सपा, कभी बसपा, कभी बीजेपी तो कभी निर्दलीय। 2014 से इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है। 1952 में इस सीट का गठन हुआ था। पहली बार बाराबंकी सीट से मोहनलाल सक्सेना जीते थे, लेकिन इसके बाद के तीसरे चुनाव में निर्दलीय ने बाजी मार ली थी।
End Of Feed