महाराष्ट्र की सियासत में होने वाला है कोई बड़ा 'खेला'? बड़ी हार के बाद ये 3 प्रयोग कर सकती है BJP

BJP Plan for Maharashtra: कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है। अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता ने इन चुनावी नतीजों में करारा जवाब दिया है। ऐसे में भाजपा किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है।

महाराष्ट्र के लिए क्या है भाजपा का प्लान?

Maharashtra Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का असर महाराष्ट्र की सियासत में साफ देखने को मिल सकता है। जहां शरद पवार और उद्धव ठाकरे की शिवसेना पूरी तरह एक्टिव हो गई है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा भी हार की वजह तलाशने और उसे सुधारने की कोशिशों में जुट गई है। शायद यही वजह है कि देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम की कुर्सी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं, इसके अलावा पार्टी आलाकमान और दिग्गज नेताओं की बैठकों का दौर तेज हो चुका है।

वो तीन प्रयोग, जो महाराष्ट्र में कर सकती है भारतीय जनता पार्टी

दरअसल, महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से भारतीय जनता पार्टी की टेंशन में जबरदस्त इजाफा कर दिया है। अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता ने इन चुनावी नतीजों से ये जवाब दे दिया है कि आने वाले वक्त में उनकी परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में भाजपा किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। चुनावी परिणामों में सूबे की जनता ने भाजपा को भी तगड़ा झटका दिया है। यही वजह है कि भाजपा इस हार के बाद तीन महत्वपूर्ण प्रयोग कर सकती है।

1). फडणवीस के कंधों पर पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरकार से मुक्त होने की इच्छा जताई है, क्योंकि वह भाजपा संगठन का काम करना चाहते हैं। उनके इस कदम के बाद से सूबे की सियासी हलचल उफान पर है। महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं की बैठकों का दौर तेज हो गया है। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र बीजेपी के नेता बैठक में बार-बार फडणवीस को मनाने की और अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की गुजारिश कर रहे हैं। हालांकि यहां ये समझना दिलचस्प हो जाता है कि क्या वाकई फडणवीस डिप्टी सीएम की कुर्सी छोड़ना चाहते हैं या फिर उनकी प्लानिंग कुछ और है।

End Of Feed