कैसे पटरी से उतरी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन? गोंडा रेल हादसे पर बड़ा खुलासा; जांच में सामने आईं 5 बड़ी बातें

Gonda Train Accident: हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए रेल हादसे की वजह का खुलासा हो गया है। संयुक्त जांच में गोंडा रेल हादसे के लिए पटरी को ठीक से नहीं कसे जाने को जिम्मेदार ठहराया गया है। अब उन तमाम अटकलों पर पूर्णविराम लग गया, जिनमें ये कहा जा रहा था कि ये कोई साजिश हो सकती है।

गोंडा रेल हादसे पर जांच में सामने आई बड़ी बातें।

Big Revelation on Gonda Rail Accident: यूपी के गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को हुए रेल हादसे के बाद ऐसे सवाल उठ रहे थे कि ये घटना कहीं साजिश तो नहीं है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते ये हादसा हुआ। इस बीच जांच कमेटी ने इस हादसे पर बड़ा खुलासा किया है। ये बात भी सामने आ गई है कि आखिर इस ट्रेन हादसे की वजह क्या थी। संयुक्त जांच में जो बातें सामने आई हैं, उससे ये साफ हो गया है कि ये ट्रेन हादसा किसी साजिश का हिस्सा नहीं था। आपको इस लेख में हादसे की जांच में सामने आई 5 अहम बातें बताते हैं।

1). रेल पटरी को ठीक से नहीं कसा गया था

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की घटना की जांच कर रही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की पांच सदस्यीय टीम ने हादसे के लिए रेल पटरी को ठीक से कसे या बांधे नहीं जाने को जिम्मेदार ठहराया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की समिति के एक सदस्य ने बाकी सदस्यों की इस बात से असहमति जताई है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की रिपोर्ट में कहा गया है, 'रेल पटरी को ठीक से नहीं कसा गया था।' बहरहाल, पूर्वोत्तर रेलवे जोन (जिसके अंतर्गत दुर्घटना स्थल आता है) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया कि संयुक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना गलत है।

गोंडा में कैसे पलटी ट्रेन?

तस्वीर साभार : Times Now Digital

2). चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल

सीपीआरओ ने कहा, 'रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा जांच पहले ही शुरू हो चुकी है और शुक्रवार को पहली सुनवाई हुई। इसमें तकनीकी विवरण और छोटी-छोटी जानकारियों के साथ हादसे के हर पहलू की विस्तृत जांच की जाएगी। संयुक्त जांच में कई महत्वपूर्ण बातें सामने नहीं आती हैं, इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचना बहुत जल्दबाजी होगी।' उत्तर प्रदेश में गोंडा के पास मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच बृहस्पतिवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15904) के पटरी से उतर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

End Of Feed