Bihar Floor Test: नीतीश तोड़ पाएंगे लालू का 'चक्रव्यूह'? हैदराबाद से कांग्रेस MLA तो बोधगया से निकले बीजेपी विधायक, खेला की तैयारी में RJD

Bihar Floor Test: अभी तक के आंकड़ों से साफ है कि नीतीश कुमार के पास बहुमत है। वो सरकार बचा ले जाएंगे, लेकिन अगर लालू यादव की रणनीति कामयाब रही तो मांझी के साथ-साथ जदयू के कुछ विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।

बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट

Bihar Floor Test: बिहार में कल यानि कि 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है। नीतीश हाल के सालों में जितनी बार पलटी मारे हैं, आसानी से सरकार बना ले जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। उसका सबसे बड़ा कारण है कि खुद नीतीश कुमार के पास विधायकों की संख्या कम हो चुकी है, साथ ही बार-बार पाला बदलने से विश्वसनियता को लेकर भी सवाल है। लालू ्यादव और तेजस्वी यादव इस बार नीतीश कुमार के खिलाफ चक्रव्यूह रचते दिख रहे हैं।

लालू यादव का चक्रव्यूह

अभी तक के आंकड़ों से साफ है कि नीतीश कुमार के पास बहुमत है। वो सरकार बचा ले जाएंगे, लेकिन अगर लालू यादव की रणनीति कामयाब रही तो मांझी के साथ-साथ जदयू के कुछ विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। तब नीतीश के लिए मुसीबत की बात हो जाएगी। शनिवार को बुलाई गई मीटिंग में जदयू के कुछ विधायक नहीं पहुंचे थे। नीतीश ने जब पलटी मारी थी, तभी से राजद की ओर से खेला शब्द बार-बार उछाला जा रहा है। मांझी से लालू यादव से लेकर राहुल गांधी तक बात कर चुके हैं। शनिवार को महबूब आलम, मांझी से मिल चुके हैं। ऐसे में मांझी के चारों विधायक अगर अचानक से पलटी मार जाएं तो...?

End Of Feed