Bihar Floor Test: नीतीश को पटखनी दे पाएंगे लालू? तेजस्वी ने विधायकों को अपने आवास पर रोका, मांझी पर टिकी निगाहें

Bihar Floor Test: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कुछ विधायकों को लेकर सवाल है। जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार आवास पर आज जदयू विधायकों की मीटिंग थी, जहां कुछ विधायकों के नहीं पहुंचने की खबर है।

लालू यादव और तेजस्वी यादव

Bihar Floor Test: बिहार में 12 फरवरी को नीतीश सरकार का बहुमत परीक्षण होना है। पहले आसान सी लगने वाली यह प्रक्रिया अब नीतीश कुमार के लिए चुनौतीपूर्ण लग रही है। राजद आसानी से हार मानती नहीं दिख रही है। कांग्रेस पहले ही अपने विधायकों को हैदराबाद भेज चुकी है, अब राजद ने अपने विधायकों को तेजस्वी के घर पर रोक लिया है। उधर जदयू में फूट की खबर है और मांझी का सपोर्ट सबसे अहम माना जा रहा है।

मीटिंग के बाद भी राजद विधायक नहीं गए घर

बिहार सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले, राजद विधायकों को पटना में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आधिकारिक आवास पर रोका गया है। तेजस्वी के आवास पर राजद विधायकों और विपक्ष के महागठबंधन के विधायकों की बैठक जब खत्म हुई तो राजद विधायकों को वहीं रोक लिया गया।
End Of Feed