Bihar Politics: लालू यादव क्यों हुए बेचैन? नीतीश कुमार को 5 बार किया फोन; जानें फिर क्या हुआ

Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी उठापटक के बीच लालू यादव के बेचैनी की खबरें सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लालू ने शुक्रवार को 5 बार नीतीश को फोन किया। मगर सीएम नीतीश कुमार ने लालू से बात करने से इनकार कर दिया। आखिर बिहार में क्या खिचड़ी पक रही है, इस रिपोर्ट में समझिए।

अब तेजस्वी यादव का क्या होगा?

Lalu Vs Nitish: नीतीश कुमार ने शायद लालू यादव और तेजस्वी यादव को गच्चा देने का मन बना लिया है। यही वजह है कि बार-बार लालू और आरजेडी के नेता उनसे संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं और वो उनसे बात करने से साफ इनकार कर रहे हैं। बिहार की सियासी हलचल से राजद नेताओं में सन्नाटा पसर गया है। नीतीश के मन में क्या चल रहा है, इसका अंदाजा लगा पाना बिल्कुल वैसा ही है जैसे रेत के भंडार में एक सुई तलाशना।

नीतीश ने लालू से बात करने से किया इनकार

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश ने लालू से बात करने से साफ इनकार कर दिया है। लालू यादव बेचैन हैं, उन्होंने शुक्रवार को 5 बार नीतीश को लालू ने फोन मिलाया, लेकिन शायद नीतीश को लालू से कोई चर्चा नहीं करनी है। लालू ने लैंडलाइन पर भी फोन किया, यहां भी नीतीश ने लालू यादव से बात करने से मना कर दिया।

लालू और आरजेडी के साथ से आजिज आ गए नीतीश

दावा ये भी किया जा रहा है कि इससे पहले लालू यादव ने नीतीश से बृहस्पतिवार को भी पूछा था क्या चल रहा है, जिसके जवाब में नीतीश ने कल कहा था चलने दीजिए। मतलबू साफ है, नीतीश कुमार शायद लालू और उनकी पार्टी आरजेडी के साथ से आजिज आ गए हैं। अब वो महागठबंधन और विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA से पीछा छुड़ाना चाहते हैं। तभी वो लालू को किसी तरह का जवाब नहीं देने के मूड में हैं।
End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed